HomeUncategorizedएसबीआई नेट बैंकिंग कैसे चालू करें | SBI Net Banking Registration 2022

एसबीआई नेट बैंकिंग कैसे चालू करें | SBI Net Banking Registration 2022

- Advertisement -

एसबीआई नेट बैंकिंग कैसे चालू करें (SBI Net Banking Registration 2022): इंटरनेट बैंकिंग के आ जाने से आज फाइनेंस से सम्बंदित काम बहुत आसान हो गया है। क्योकि नेट बैंकिंग के माद्यम से सभी काम घर बैठे मोबाईल से लैपटॉप से किया जा सकता है। आज के समय में नेट बैंकिंग की सुविधा सभी बैंक दे रहे है। इससे पहले यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया नेट बैंकिंग चालू कैसे करे ? की जानकारी दी थी। इस लेख में एसबीआई नेट बैंकिंग कैसे चालू करें? (sbi net banking online registration in hindi) के बारे में बताने वाले है।

- Advertisement -

अगर किसी व्यक्ति के पास स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक में एक बैंक खाता है, और एक एसबीआई डेबिट कार्ड। ऐसे में बहुत ही आसानी से घर बैठे SBI में Net Banking के लिए Online Registration/Active 2022 में कर सकते है।

एसबीआई नेट बैंकिंग सेवा अगर आपने चालू कर लिया है। ऐसे में आप बहुत से सेवाओं का लाभ घर बैठे उठा पाएंगे। जैसे: पासबुक प्रिंट, फंड ट्रांसफर, पेमेंट, एफडी (FD) अकाउंट खोलना, आरडी (RD) अकाउंट खोलना, बैंक स्टेटमेंट निकलना, डिमांड ड्राफ्ट प्रिप्रेशन, चेक-बुक एप्लिकेशन।

नेट बैंकिंग की सेवा एक सुरक्षित सेवा है। क्योकि जब कोई एसबीआई नेट लॉग इन करता है। ऐसे में उसे बैंक की तरफ से रजिस्टर मोबाईल नंबर पर भेजे ओटीपी को भी दर्ज करना पड़ता है। जब तक ओटीपी दर्ज नहीं करते, तब तक आप नेट बैंकिंग के लिए लॉग इन नहीं हो सकते है, इसलिए यह एक सुरक्षित सुविधा है।

- Advertisement -

[SBI] ❤️ एसबीआई नेट बैंकिंग कैसे चालू करें

SBI Net Banking online Registration Kaise Kare: अगर आप एसबीआई (state bank of india net banking activation) करना चाहते है ऐसे में आपको निम्नवत चरण को लागू करना चाहिए।

- Advertisement -
  • सबसे पहले एसबीआई (SBI) नेट बैंकिंग ऑनलाइन के होम पेज onlinesbi.com पर जाए।
  • अब आपको SBI NET Banking “New User Registration/Activation” पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपने बैंक खाते की जानकारी, बैंक में रजिस्टर मोबाईल नंबर, देश इत्यादि जानकारी भरना है और सबमिट पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके SBI बैंक में रजिस्टर मोबाईल नंबर पर OTP भेजा जाएगा जिसे दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने एक न्यू पेज खुलेगा जिसमे आपको एटीएम कार्ड का 16 अंको का नंबर एंव एटीएम पिन दर्ज करना है। सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करे।
  • अब आपको SBI नेट बैंकिंग, लॉग इन यूजर नेम एंव पासवर्ड बनाना है। (पासवर्ड में आप कैपिटल लेटर, स्माल लेटर, स्पेशल कैरक्टर और कुछ नंबर का इस्तेमाल करेंगे) जैसे: Go@9120298709
  • नेट बैंकिंग के लिए यूजर नेम, पासवर्ड बनाने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करके लॉग इन पेज पर जाना है
  • अब आपको एसबीआई नेट बैंकिंग में लॉग इन करना है। इसके लिए यूजर नेम, पासवर्ड एंव कैप्चा कोड भरे और सबमिट पर क्लिक करे।
  • अब आपके बैंक में रजिस्टर मोबाईल नंबर पर OTP भेजा जाएगा। जिसे दर्ज करे उसके बाद सबमिट पर क्लिक करे।
  • एसबीआई में नेट बैंकिंग चालू इस तरह से हो चूका है। अब आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते है अधिक जानकारी के लिए विडिओ को देखें।
SBI Internet Banking Registration 2022 | SBI Net Banking Online Registration Kaise Kare 2022

योनो एसबीआई रजिस्ट्रेशन कैसे करें

Yono SBI Me New Account kaise Banaye: ऑनलाइन एसबीआई के होम पेज पर जाकर नेट बैंकिंग की सुविधा को चालू किया जा सकता है ।ऐसे ही मोबाईल बैंकिंग के लिए SBI YONO App में New Register करके मोबाईल बैंकिंग की सुविधा का लाभ लिया जा सकता है। आगे जाने योनो एसबीआई (sbi yono app kaise register kare) रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से योनो एबीआई (Yono SBi App) ऐप को डाउनलोड करे।
  • Yono SBI ऐप को डाउनलोड करने के बाद ऐप को खोले।
  • अब आपको योनो एसबीअई में लॉग इन करने के विकल्प को चुनना है। उसके बाद बैंक में रजिस्टर मोबाईल नंबर जिस सिम में लगा है उस पर क्लिक करे।
  • अब आपको एक OTP आएगा जिसे SBI YONO APP ओटोमैटिक फेच करेगा और आपको Yono App में अगले स्टेप पर भेजगा।
  • अब आपको सभी जानकारी अपने एंव बैंक के बारे में, एटीएम कार्ड के बारे में भरना है उसके बाद योनो एसबीआई में प्रोफाइल पासवर्ड जैसे यूजर नेम एंव पासवर्ड बनाना होगा।
  • सभी प्रोसेस पूरा हो जाने के बाद YONO SBI App में Mobail Banking Active हो जायेगा अधिक जानकारी के लिए विडिओ देखे क्लिक से।

एसबीआई नेट बैंकिंग चालू से 😊 सम्बंधित सवाल

Yono SBI me Username Kaise banaye: अगर आप Yono SBI App में Mobail Banking Registration करते है ऐसे में आपको Yono SBI me Username बनाना होता है। यूजर नेम ऐसे बनाये → Gorakhpurhindi055 → आपको अपने नाम के आगे कुछ नंबर लिख देना होगा, लेकिन ध्यान रहे यूजर नेम और पासवर्ड ऐसा बनाये जो आपको याद रहे। क्योकि इसकी जरुरत आपको हर बार पड़ने वाली है।

Gorakhpur Hindi
Gorakhpur Hindihttps://gorakhpurhindi.com
गोरखपुर न्यूज़ इन हिंदी : गोरखपुर, उत्तर प्रदेश, भारत का एक जिला है और इस जिले में पर्यटन स्थल, चिड़िया घर, नौका विहार, रेलवे संग्रहालय, पार्क, मॉल, सिनेमा थियेटर इत्यादि मौजूद है गोरखपुर न्यूज़ इन हिंदी आपको वह सभी न्यूज़ से अवगत करती है जो आपके काम के हो अगर आप गोरखपुर के किसी स्थान के बारे में जानकारी चाहते है तो इस वेबसाइट पर वह सभी न्यूज़ खबर पढने को मिलेगा ~ नदीम गोरखपुरी
सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

यह भी पढ़े

Recent Comments