IPL 2023: आईपीएल कब शुरू होगा जाने पूरा आईपीएल शेड्यूल: आईपीएल मैच शेड्यूल का इन्तेजार क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से करते है ऐसे में आईपीएल मैच प्रेमी के लिए लिख रहे है आईपीएल कब शुरू होगा जाने पूरा आईपीएल शेड्यूल? किन टीमों के बीच मैच कब और कहां मैच होंगे?
IPL 2023: आईपीएल कब शुरू होगा
हर साल आईपीएल मैच का आगाज होता है ऐसे में आईपीएल 2023 में 31 मार्च से शुरू हो रहा है आज 22 मार्च है – इस हिसाब से आईपीएल (IPL 2023) शुरू होने में केवल 9 दिन और बाकी है
HIGHLIGHT
- IPL 2023 में 31 MARCH 2023 से शुरू होगा
- गुजरात जायंट्स VS चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहला आईपीएल खेला जाएगा
- महेंद्र सिंह धोनी VS हार्दिक पांड्या पहले आईपीएल मैच में कप्तानी करेंगे
- IPL 2023: आईपीएल टीम लिस्ट देखने के लिए क्लिक करें
IPL 2023: आईपीएल टीम लिस्ट
इस बार के आईपीएल मैच कुल 10 टीम भाग लेंगे जिनके नाम व् लिस्ट निम्न है –
- मुंबई इंडियंस
- चेन्नई सुपर किंग्स
- कोलकाता नाइट राइडर्स
- सनराइजर्स हैदराबाद
- दिल्ली कैपिटल्स
- राजस्थान रॉयल्स
- गुजरात टाइटन्स
- लखनऊ सुपर जायंट्स
- पंजाब किंग्स रॉयल
- चैलेंजर्स बेंगलुरु
आईपीएल का फाइनल कब है 2023
आईपीएल मैच का पूरा शेड्यूल जारी हो चूका है इस आईपीएल शेड्यूल से पता चलता है आईपीएल के 16वें सीजन का पहला आईपीएल मैच 31 मार्च से शुरू होगा और आईपीएल फाइनल 28 मई को है
यह मैच 12 अलग अलग स्टेडियम में होंगे जिनके नाम निम्नवत है – चेन्नई/दिल्ली/कोलकाता/जयपुर/मुंबई/गुवाहाटी/धर्मशाला के स्टेडियम/अहमदाबाद/मोहाली/लखनऊ/हैदाराबाद/बेंगलुरु
आईपीएल कप्तान लिस्ट
- IPL 2023 कप्तान लिस्ट निम्नवत है –
- गुजरात जायंट्स – हार्दिक पांड्या
- चेन्नई सुपरकिंग्स – महेंद्र सिंह धोनी
- लखनऊ सुपर जायंट्स – केएल राहुल
- मुंबई इंडियंस – रोहित शर्मा
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – फाफ डू प्लेसिस
- सनराइजर्स हैदराबाद – एडन मार्करम
- कोलकाता नाइटराइडर्स – श्रेयस अय्यर
- राजस्थान रॉयल्स – संजू सैमसन
- दिल्ली कैपिटल्स – डेविड वार्नर
- पंजाब किंग्स – शिखर धवन
आईपीएल कब शुरू होगा 2023
IPL: आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च 2023 से हो रही है जिसमे 10 टीम भाग ले रही है
आईपीएल मैच की समय सारणी
- IPL 2023 के सीजन दोपहर 3:30 PM पर होगा
- शाम में 7:30 PM पर भी आयोजन होगा
- पीडीऍफ़ टाइम टेबल आईपीएल मैच डाउनलोड करें