HomeUncategorizedPNB पंजाब नेशनल बैंक में जीरो बैलेंस खाता कैसे खोलें 2024

PNB पंजाब नेशनल बैंक में जीरो बैलेंस खाता कैसे खोलें 2024

- Advertisement -

PNB Zero Balance Account Opening Online: आज का समय ऑनलाइन युग का है ऐसे में सभी बैंक के काम ऑनलाइन किये जा रहे है ऐसे में पंजाब नेशनल बैंक भी खाता ऑनलाइन खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दिया है

- Advertisement -

अगर आप जानकारी चाहते है पंजाब नेशनल बैंक में जीरो बैलेंस खाता कैसे खोलें ? ऐसे में आपके लिए यह लेख काफी मददगार साबित होगी क्योकि आज का विषय में पंजाब नेशनल बैंक में खाता खोलने के तरीका (pnb zero balance account opening online) से लेकर पीएनबी बैंक में (pnb net banking) कैसे चालू करे के बारे में जानकारी दे रहे है

पंजाब नेशनल बैंक के बारे में जानकारी

पंजाब नेशनल बैंक एक सरकारी बैंक होने के साथ साथ भारत का प्रमुख एंव बहुत पुराना बैंक है पंजाब नेशनल बैंक 12 अप्रैल 1895 को लाहौर में भारतीय कम्पनी अधिनियम के तहत पंजीकृत किया गया था भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के बाद अगर किसी बैंक का नाम लिया जाता है तो वह पंजाब बैंक ही है

पूरे देश में पीएनबी की करीब 7 हजार शाखाएं और 764 शहरों में करीब 10,700 एटीएम हैं। भारत के अलावा पीएनबी की यूके में 7 शाखाएं हैं इसके अलावा पीएनबी की हॉन्ग-कॉन्ग, कोलून, दुबई और काबुल में भी शाखाएं हैं। इसके अलावा कजाकिस्तान, दुबई, शंघाई, ओस्लो (नॉर्वे) और सिडनी में बैंक के प्रतिनिधि कार्यालय हैं। वहीं भूटान के ड्रक पीएनबी बैंक में पीएनबी की 50 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके अलावा नेपाल के एवरेस्ट बैंक में पीएनबी की 20 फीसदी हिस्सेदारी है।

- Advertisement -

भारत के अलावा पीएनबी की यूके में 7 शाखाएं हैं इसके अलावा पीएनबी की हॉन्ग-कॉन्ग, कोलून, दुबई और काबुल में भी शाखाएं हैं। इसके अलावा कजाकिस्तान, दुबई, शंघाई, ओस्लो (नॉर्वे) और सिडनी में बैंक के प्रतिनिधि कार्यालय हैं। वहीं भूटान के ड्रक पीएनबी बैंक में पीएनबी की 50 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके अलावा नेपाल के एवरेस्ट बैंक में पीएनबी की 20 फीसदी हिस्सेदारी है।

- Advertisement -

PNB पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन खाता खोलने के दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
  • एक बढ़िया कैमरा वाला फ़ोन जिससे विडिओ KYC में आसानी हो
  • विडिओ KYC डॉक्यूमेंट ( पैन कार्ड, अकाउंट होल्डर का सिग्नेचर)
  • पंजाब नेशनल बैंक में विडिओ KYC का समय ( 10AM to 5PM )

PNB पंजाब नेशनल बैंक में जीरो बैलेंस खाता कैसे खोलें

अगर आप अपना पंजाब नेशनल बैंक में जीरो बैलेंस पर खाता खोलना चाहते है तो बहुत ही आसानी से आज के समय में पंजाब नेशनल बैंक में जीरो बैलेंस खाता ऑनलाइन खोल (punjab national bank me online account kaise khole) सकते है इसके लिए आपको निम्नवत चरण को लागू करना चाहिए

  • सबसे पहले पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की वेबसाइट पर जाए
  • अब आपके सामने पंजाब नेशनल बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट की होम पेज आ जाएगा
  • अब आपको ऑनलाइन सर्विसेस विकल्प का चुनाव करके सेविंग अकाउंट विथ विडिओ केवाईसी विकल्प पर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने अप्लाई फॉर सेविंग अकाउंट का विकल्प दिखाया जाएगा तो क्लिक करे
  • अब आपके सामने के न्यू पेज खुलेगा जिसमे आपको पंजाब नेशनल बैंक के दो सेविंग अकाउंट दिखाए जायेंगे पहला उन्नति सेविंग अकाउंट पीएनबी दुसरा पॉवर सेविंग अकाउंट पीएनबी
  • अब आप किसी एक विकल्प को चुने हम उन्नति सेविंग को चुनकर आगे बढ़ते है इसके लिए गेट स्टार्टेड पर क्लिक करेंगे
  • अब आपको PNB बैंक में ऑनलाइन खाता खोलने के लिए अपना मोबाईल नंबर एंव इमेल आईडी भरना है
  • अब आप प्रोसीड पर क्लिक करके आगे बढे एंव रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर ओटीपी जो गया है उसे भरे
  • अब वेरीफाई होने तक इन्तेजार करे एंव उसके बाद पैन कार्ड नंबर एंव आधार कार्ड नंबर दर्ज करके 2नो टिक मार्क आप्शन को टिक मार्क कर देना है एंव प्रोसीड पर क्लिक करे
  • अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नंबर पर ओटीपी भेजा गया है उसे भरे एंव वेरीफाई एंव प्रोसीड पर क्लिक अरे
  • अब आपके सामने आपके आधार कार्ड से सभी जानकारी पंजाब नेशनल बैंक लेकर आपको दिखायेगा तो आप प्रोसीड पर क्लिक करके आगे बढे
  • अब आपके अपने बारे में कुछ जानकारी भरने का आप्शन मिलेगा जिसे आप भर कर प्रोसीड पर क्लिक करे
  • अब आपको पंजाब नेशनल बैंक का कोई भी एक ब्रांच चुनना है जो आपके घर के नजदीक हो उसे आप चुने एंव प्रोसीड पर क्लिक करे
  • अब आपको क्या क्या सर्विस चाहिए उसे ऑन करे एंव प्रोसीड पर क्लिक करे
  • अब आप आधार ओटीपी बेस्ड आप्शन का चुने एंव सबमिट पर क्लिक करे
  • अब आपका पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन खाता खुल चुका है अब आपको केवल विडिओ केवाईसी करना है जिससे आप PNB बैंक की सभी सेवाओं का लाभ ले सकते है अधिक जानकारी के लिए विडिओ को देखे पंजाब नेशनल बैंक में (PNB Bank me Online Account Kaise Khole) ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले?
PNB Bank me Online Account Kaise Khole | PNB Bank Account Online Opening Form in Hindi

पंजाब नेशनल बैंक PNB में नेट बैंकिंग कैसे चालू करे?

अगर आपके पास पंजाब नेशनल का डेबिट कार्ड है तो आप बहुत ही आसानी से पीएनबी नेट बैंकिंग चालू कर सकते है आगे हम आपको बता रहे पीएनबी नेट बैंकिंग कैसे चालू करें? पीएनबी इन्टरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन (pnb net banking registration kaise kare) करने के लिए निम्नवत चरण को लाग करे

  • सबसे पहले आप पीएनबी (पंजाब नॅशनल बैंक) की वेबसाइट पर जाए
  • पीएनबी बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर PNB Retail Internet Banking पर क्लिक करे
  • PNB New User Internet Banking आप्शन पर क्लिक करे
  • पंजाब नेशनल बैंक का अकाउंट नंबर एंव आप अपना जन्मतिथि भरे और वेरीफाई पर क्लिक करे
  • टाइप ऑफ़ फेसिलिटी को चुने एंव
  • आपके बैंक में रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर भेजे ओटीपी को भरे एंव कांटीन्यू पर क्लिक करे
  • अब आपको पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम/डेबिट कार्ड का नंबर भरना है
  • एंव एटीएम पिन भी भरे और कांटीन्यू पर क्लिक करे
  • अब आपको आपका कस्टमर आईडी एंव यूजर आईडी दिखाया जाएगा
  • जिसे आप कही पर लिखकर रखे एंव अब आपको लॉग इन पासवर्ड एंव ट्रांसजेक्सन पासवर्ड बनाना है
  • तो आप बनाये एंव कम्प्लीट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे
  • अब आपको सक्सेसफुल का मैसेज दिखाया जायेगा
  • मतलब पंजाब नेशनल बैंक में इन्टरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है
  • अब आपको एक लॉग इन का आप्शन जो दिख रहा है वहा क्लिक कर देना है
  • अब आप अपना PNB यूजर आईडी इंटर करना है एंव कांटीन्यू पर क्लिक करना है
  • अब आपको लॉग इन पासवर्ड एंव भाषा आप्शन को भरना है एव लॉग इन पर क्लिक कर देना है
  • अब आप पंजाब नेशनल बैंक में इन्टरनेट बैंकिंग में लॉग इन कर चुके है
  • इस तरह से आप पीएनबी नेट बैंकिंग चालू कर सकते है एंव लॉग इन भी कर सकते है
Gorakhpur Hindi
Gorakhpur Hindihttps://gorakhpurhindi.com
गोरखपुर न्यूज़ इन हिंदी : गोरखपुर, उत्तर प्रदेश, भारत का एक जिला है और इस जिले में पर्यटन स्थल, चिड़िया घर, नौका विहार, रेलवे संग्रहालय, पार्क, मॉल, सिनेमा थियेटर इत्यादि मौजूद है गोरखपुर न्यूज़ इन हिंदी आपको वह सभी न्यूज़ से अवगत करती है जो आपके काम के हो अगर आप गोरखपुर के किसी स्थान के बारे में जानकारी चाहते है तो इस वेबसाइट पर वह सभी न्यूज़ खबर पढने को मिलेगा ~ नदीम गोरखपुरी
सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

यह भी पढ़े

Recent Comments