Homeबिज़नस न्यूज़जीएसटी रिटर्न क्या है GST Return Kya Hai in Hindi

जीएसटी रिटर्न क्या है GST Return Kya Hai in Hindi [Now PDF]

- Advertisement -

जीएसटी रिटर्न क्या है GST Return Kya Hai in Hindi जीएसटी रिटर्न कैसे भरा जाता है Types of GST Returns PDF in Hindi What is GST Return in Hindi.

- Advertisement -

भारत में जीएसटी (GST)  1 जुलाई 2017 को लागू हुआ था जिसके बाद से बहुत से बिज़नस या कारोबारी अपने अपने बिज़नस के लिए GST के लिए रजिस्ट्रेशन किया है लेकिन कुछ लोग जीएसटी और जीएसटी रिटर्न को लेकर सवाल करते है जैसे – GST क्या होता है और जीएसटी रिटर्न क्या है ? इत्यादि ऐसे में आपके सवाल के जवाब इस लेख के माद्यम से दे रहे है आइये जाने जीएसटी रिटर्न की पूरी जानकारी और Types of GST Returns IN HINDI.

जीएसटी रिटर्न क्या है GST Return

GST Return Kya Hai in Hindi : जो बिज़नसमैन (कारोबारी) जीएसटी (GST) के लिए रजिस्टर्ड है उन्हें अपने बिज़नस के लिए हर महीने या तिमाही जीएसटी रिटर्न (GST RETURN) दाखिल करना होता है. जीएसटी रिटर्न भरने के लिए बिज़नस केटेगरी को भी ध्यान दिया जाता है यानी जिस तरह का बिज़नस है उसी के हिसाब से जीएसटी रिटर्न दाखिल किया जायेगा

  • GST रिटर्न भरने के लिए एक GST RETURN FORM होता है
  • जीएसटी रिटर्न दाखिल करने के लिए कारोबारी इस जीएसटी फॉर्म को भरता है
  • हर एक महीने या तिमाही इस जीएसटी रिटर्न फॉर्म को भरना होता है
  • इस तरह से एक कारोबारी, सरकार को अपने बिज़नस के लेन देन के बारें में जानकारी प्रदान करता है
  • GST RETURN FORM में बिक्री, खरीदारी, काटे गए टैक्स, भरे गए टैक्स का विवरण शामिल है
  • कोई टैक्स देनदारी बकाया (tax liability) है, तो उसे भी साथ-साथ जमा कर देना पड़ता है।

NOTE : इस तरह से कहा जा सकता है कि – GST RETURN सरकार और कारोबारी के बीच लेन देन का ब्योरा होता है क्योंकि जीएसटी रिटर्न फॉर्म भरकर एक कारोबारी, दुकानदार, सरकार को अपने बिज़नस के लेन देन की जानकारी प्रदान करता है

- Advertisement -

जीएसटी रिटर्न कितने प्रकार के होते हैं

Types of GST Returns PDF in Hindi : जीएसटी रिटर्न (GST Returns) कुल 15 प्रकार के होते है जो निम्नलिखित है –

- Advertisement -
  • जीएसटीआर-1 GSTR1
  • जीएसटीआर-2ए GSTR2A
  • जीएसटीआर-2 GSTR2
  • जीएसटीआर-3 GSTR3
  • जीएसटीआर-3B GSTR3B
  • जीएसटीआर-4 (सीएमपी-08) GSTR4
  • जीएसटीआर-5 GSTR5
  • जीएसटीआर-6 GSTR6
  • जीएसटीआर-7 GSTR7
  • जीएसटीआर-8 GSTR8
  • जीएसटीआर-9 GSTR9
  • जीएसटीआर-9ए GSTR9A
  • जीएसटीआर-9सी GSTR9C
  • जीएसटीआर-10 GSTR10
  • जीएसटीआर-11 GSTR11

जीएसटी रिटर्न कैसे भरा जाता है

  • GST RETURN निम्न तरीके से भरें या दाखिल करें
  • सबसे पहले GST की आधिकारिक वेबसाइट या पोर्टल पर जाएँ
  • इसके बाद GST पोर्टल को लॉग इन करें
  • इसके बाद जीएसटी पोर्टल पर “Services” विकल्प पर क्लिक करें
  • “Financial Year”, “Return Filing Period” विकल्प चुने
  • अब आपको वह जीएसटी रिटर्न फॉर्म दिखाया जाएगा जिन्हें फाइल किया जाना है
  • “Prepare Online” या “Prepare Offline” में से एक विकल्प चुने
  • GSTR1 से GSTR 15 तक जीएसटी रिटर्न इस तरह से भरा जा सकता है
  • जो भी GSTR भरना हो उसे चुने
  • उसके बाद दो विकल्प Prepare ONLINE, OFFLINE में से किसी को चुने
  • जीएसटी रिटर्न फॉर्म में जानकारी भरने के बाद डिटेल सेव एंव सबमिट करें
  • अब जो चालान प्राप्त होगा उसका उपयोग करके GST भुगतान करें
  • टैक्स जमा करते ही आपको “Filing Successful” का मैसेज का दिखाया जाएगा
  • जिसके साथ एक्नॉलेजमेंट रेफरेंस नंबर (ARN) भी दर्शाया जाएगा।
  • ARN को नोट करके कही पर रख सकते है तो रख ले क्योकि यह आपके बाद में भी काम आएगा
  • इस तरह से जीएसटी रिटर्न ऑनलाइन, ऑफलाइन आसानी से भरा जा सकता है

यह भी पढ़े –

Gorakhpur Hindi
Gorakhpur Hindihttps://gorakhpurhindi.com
गोरखपुर न्यूज़ इन हिंदी : गोरखपुर, उत्तर प्रदेश, भारत का एक जिला है और इस जिले में पर्यटन स्थल, चिड़िया घर, नौका विहार, रेलवे संग्रहालय, पार्क, मॉल, सिनेमा थियेटर इत्यादि मौजूद है गोरखपुर न्यूज़ इन हिंदी आपको वह सभी न्यूज़ से अवगत करती है जो आपके काम के हो अगर आप गोरखपुर के किसी स्थान के बारे में जानकारी चाहते है तो इस वेबसाइट पर वह सभी न्यूज़ खबर पढने को मिलेगा ~ नदीम गोरखपुरी
सम्बंधित लेख
- Advertisment -

यह भी पढ़े

Recent Comments