Homeबिज़नस न्यूज़एसबीआई करंट अकाउंट फॉर्म कैसे भरे New SBI Current Account

एसबीआई करंट अकाउंट फॉर्म कैसे भरे New SBI Current Account

- Advertisement -

एसबीआई करंट अकाउंट फॉर्म कैसे भरे SBI Current Account Form Kaise Bhare in Hindi: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में चालू खाता और बचत खता खोलने की सर्विस प्रदान करता है ऐसे में आइये जाने एसबीआई बैंक में करंट यानी चालू खाता कैसे खोले

- Advertisement -

करंट अकाउंट क्या होता है

Current Account Kya Hota Hai in Hindi: करंट अकाउंट को हिंदी में में चालू खाता के नाम से भी जाना जाता है यह अकाउंट भी सेविंग अकाउंट की तरह ही होता है लेकिन करंट अकाउंट बिजनस के उद्देश्य से चलाया जाता है जबकि सेविंग खाता बिना बिजनस के लिए होता है

  • सेविंग अकाउंट में कुछ लिमिट होती है
  • एक दिन में करंट अकाउंट से लिमिट के हिसाब से लेन देन किया जा सकता है
  • जबकि चालू खाता/करंट खाता बिजनस के उद्देश्य से होता है
  • इसलिए इस अकाउंट में लेन देन की कोई सीमा नहीं होती है
  • करंट अकाउंट बिजनस के उद्देश्य से खोला जाता है
  • सेविंग खाताधारक को बैंक खाते में जमा किये गए पैसे पर ब्याज मिलता है
  • जबकि करंट खाताधारक को ब्याज नहीं मिलता है

Current Account: करंट अकाउंट के नियम

  • करंट अकाउंट में लेन-देन की संख्या पर प्रतिबंध नहीं होता
  • करंट अकाउंट की जमा राशि पर ब्याज नहीं मिलता
  • मिनिमम औसत बैलेंस रखना अनिवार्य है
  • एसबीआई रेगुलर करंट अकाउंट में मिनिमम बैलेंस पांच हजार रूपए निर्धारित है
  • मिनिमम बैलेंस न रखने पर पेनाल्टी भी चुकानी पड़ती है
  • एटीएम/इंटरनेंट बैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग सर्विस इत्यादि दिया जाता है
  • एसबीआई करंट अकाउंट में पासबुक नहीं दिया जाता
  • ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी दी जाती है
  • एक व्यक्ति के नाम बहुत से करंट अकाउंट खोले जा सकते है

एसबीआई करंट अकाउंट के लिए डॉक्यूमेंट

SBI Current Account Documents in Hindi: एक करंट अकाउंट खोलने के लिए निम्नवत डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है:-

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • जीएसटी (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट)
  • बिजनस रजिस्टर सर्टिफिकेट
  • निवेश का प्रमाणपत्र, एसोसिएशन के ज्ञापन और एसोसिएशन ऑफ आर्टिकल्स (कंपनियों के मामले में)
  • फर्म / कंपनी / एचयूएफ का पता प्रमाण
  • सभी भागीदारों / निदेशकों का आईडी और पता प्रमाण
  • बैंक खाता खोलने के लिए एक चेक

करंट अकाउंट कितने प्रकार के होते हैं

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में करंट अकाउंट निम्न प्रकार के है:-

- Advertisement -
  • रेगुलर करंट अकाउंट
  • गोल्ड करंट अकाउंट
  • डायमंड अकाउंट
  • प्लेटिनम करंट अकाउंट
  • पावर पीओएस करंट अकाउंट
  • सुरभि करंट अकाउंट
  • पावर ज्योति करंट अकाउंट
  • पावर ज्योति करंट अकाउंट

एसबीआई करंट अकाउंट फॉर्म कैसे भरे

एसबीआई करंट अकाउंट/चालु खाता निम्न तरीके से खोला जा सकता है:-

  • सबसे पहले एसबीआई आधिकारिक वेबसाइट पर जाए
  • अब आपके सामने SBI करंट अकाउंट के Features दिखाया जाएगा
  • तो आप Current Account APPLY NOW पर क्लिक करें
  • इसके बाद करंट अकाउंट खोलने के लिए START NOW क्लिक करें
  • उसके बाद आपको तीन विकल्प और दिखाया जायेगा
  • तो आप Customer Application Form पर क्लिक करें
  • अब Customer Information Sheet/Account Opening Form/Annexure General Instructions दिखाया जायेगा
  • यह तीनो आप्शन को आपको भरना होगा
  • उसके बाद SBI CURRENT ACCOUNT FORM SUBMIT करें
एसबीआई करंट अकाउंट फॉर्म कैसे भरे | SBI Current Account Form Kaise Bhare in Hindi
Gorakhpur Hindi
Gorakhpur Hindihttps://gorakhpurhindi.com
गोरखपुर न्यूज़ इन हिंदी : गोरखपुर, उत्तर प्रदेश, भारत का एक जिला है और इस जिले में पर्यटन स्थल, चिड़िया घर, नौका विहार, रेलवे संग्रहालय, पार्क, मॉल, सिनेमा थियेटर इत्यादि मौजूद है गोरखपुर न्यूज़ इन हिंदी आपको वह सभी न्यूज़ से अवगत करती है जो आपके काम के हो अगर आप गोरखपुर के किसी स्थान के बारे में जानकारी चाहते है तो इस वेबसाइट पर वह सभी न्यूज़ खबर पढने को मिलेगा ~ नदीम गोरखपुरी
सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

यह भी पढ़े

Recent Comments