Homeसरकारी योजनायूपी भाग्य लक्ष्मी योजना Bhagya Laxmi Yojana UP New

यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना Bhagya Laxmi Yojana UP New

- Advertisement -

यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना Bhagya Laxmi Yojana in UP New बेटी के जन्म पर मिलने वाली सहायता up दो बेटियों के लिए योजना up bhagya laxmi yojana online apply

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश सरकार ने भाग्य लक्ष्मी योजना शुरू किया है इस योजना का लाभ कैसे आपको मिलेगा और भाग्य लक्ष्मी योजना क्या है के बारे में जानकारी आज आपको इस वेबसाइट पर हम दे रहे है

यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना

ऐसे बहुत से लोग है जो कन्या के जन्म पर दुखी हो जाते है ऐसे में वह लोग भ्रूण हत्या को अंजाम भी दे देते है और इसी भ्रूण हत्या को रोकने के लिए सरकार भाग्य लक्ष्मी योजना चला रही है आगे जाने भाग्य लक्ष्मी योजना क्या है, भाग्य लक्ष्मी योजना के माध्यम से सरकार कन्या के जन्म पर क्या फायदा/लाभ दे रही है

योजना नामभाग्य लक्ष्मी योजना
राज्यUP | उत्तर प्रदेश
विभागमहिला और बाल विकास, उत्तर प्रदेश
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
लाभार्थीउत्तर प्रदेश कन्या एंव अभिभावक
उद्देश्यबेटी के जन्म पर परिवार को आर्थिक सहायता
वेबसाइटक्लिक करे
भाग्य लक्ष्मी योजना राशी2 लाख रुपए किस्तों में
केटेगरीसरकारी योजना
यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना Bhagya Laxmi Yojana In UP

यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना की जानकारी

उत्तर प्रदेश में भाग्य लक्ष्मी योजना को चलाया जा रहा है इस योजना के अंतर्गत सरकार कन्या जन्म पर उनके परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में 50 हजार रुपए दिया जाएगा साथ ही गर्भपाती महिला अगर कन्या को जन्म देती है तो 5100 रूपए भी आर्थिक रूप में मदद में दिया जाएगा

- Advertisement -

इस योजना के माद्यम से कन्या जन्म पर परिवार को कुल 2 लाख रूपए प्रदान किये जायेंगे लेकिन यह धनराशी अलग अलग किश्तों में आपको प्राप्त होगा

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसार भाग्य लक्ष्मी योजना के माद्यम से सरकार 3 हजार तब दिया जायगा लेकिन यह राशी उस समय मिलेगा जब बेटी 6वी कक्षा में एडमिशन लेती है

इसी तरह जब बच्ची 8वी क्लास में जायेगी तो 5 हजार की क़िस्त जारी किया जाएगा और क्लास 10 में 7 हजार और 12वी में 8 हजार राशी दिया जाएगा

यह सभी धनराशी जो आपको भाग्य लक्ष्मी योजना उत्तर प्रदेश से प्राप्त होगा वह सीधे आपके बैंक खाते में भेज दिया जाएगा

बेटी के जन्म पर मिलने वाली सहायता UP

  • गरीब परिवार जो आर्थिक रूप से कमजोर है
  • उन्हें बेटी के जन्म पर आर्थिक सहायता दिया जाएगा
  • कन्या जन्म पर भाग्य लक्ष्मी योजना के द्वारा कन्या के खाते में
  • 50 हजार रूपए धनराशी जमा किया जाएगा
  • कन्या जन्म पर माँ को 51 हजार रूपए धनराशी दिया जाएगा
  • बेटी के क्लास 6 में दाखिला पर 3 हजार रुपए दिया जाएगा
  • इसी तरह 8 क्लास में जाने पर 5 हजार और क्लास 10 में जाने पर 7 हजार रूपए और
  • क्लास 12 में जाने पर 8 हजार रुपए दिया जाएगा
  • जब कन्या 21 साल की हो जायेगी तो सरकार द्वारा कुल 2 लाख रुपए प्रदान कर दिया जाएगा
  • इस योजना के नियमानुसार एक परिवार में केवल 2 कन्याओं को इसका लाभ प्राप्त होगा
  • इस योजना के माद्यम से कन्या की उच्च शिक्षा पर ध्यान दिया गया है
  • लडकियों का भविष्य ऊज्जल बनाना है
  • इस योजना से भ्रूण हत्या ख़त्म होने की उम्मीद की जा रही है

भाग्य लक्ष्मी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

अगर भाग्य लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन/अप्लाई करना चाहते है ऐसे में निम्नवत आवश्यक दस्तावेज/डॉक्यूमेंट होना चाहिए:-

  • अभिभावक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र की
  • आय प्रमाण पत्र
  • कन्या जन्म प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ की फोटो
  • मोबाईल नंबर
  • बैंक खाता पासबुक
  • जाती प्रमाण पत्र

भाग्य लक्ष्मी योजना पात्रता सूची

  • माता पिता उत्तर प्रदेश में स्थाई निवासी हो
  • परिवार के सभी सदस्यों की कुल वार्षिक कमाई दो लाख से अधिक न हो
  • जन्म प्रमाण पत्र की तारीख से एक साल के अन्दर आवेदन या नामांकन किया जाना जरुरी
  • लड़की की शादी १८ साल से पहले नहीं होना चाहिए
  • स्वास्थ विभाग से कन्या को समय पर टीकाकरण या रोग प्रतिरक्षी लगाया गया हो
  • 31 मार्च 2006 के बाद बीपीएल कार्ड धारक कन्या के परिवार में हो

Bhagya Laxmi Yojana: यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना ऑनलाइन आवेदन

  • भाग्य लक्ष्मी योजना में रजिस्ट्रेशन/आवेदन/अप्लाई करने के लिए
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा इसके लिए
  • आप भाग्य लक्ष्मी योजना के ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर जाए
  • फिर एप्लीकेशन फॉर्म पीडीऍफ़ के रूप में डाउनलोड करें
  • एप्लीकेशन फोव्म डाउनलोड होने जाने के बाद प्रिंट आउट निकाले
  • और सभी जानकारी जो फॉर्म में भरने के लिए कहा गया हो सही सही भर दे
  • जब आपको भाग्य लक्ष्मी योजना फॉर्म को भर ले तो आप उसके साथ डॉक्यूमेंट को संलगन कर दे
  • अब आपको केवल अपने नजदीक के आगनवाड़ी केंद्र में या महिला कल्याण विभाग में जाना है
  • और सभी दस्तावेज के साथ फॉर्म को जमा करना है
  • अब आपने सभी प्रक्रिया को पूरा कर लिया है इस तरह से आप भाग्य लक्ष्मी योजना के आवेदन कर सकते है
  • भाग्य लक्ष्मी योजना उत्तर प्रदेश में आवेदन का स्टेटस देखने के लिए आप दुबारा से महिला कल्याण विभाग जाकर पता कर सकते है

Youtube: Bhagya Laxmi Yojana UP

यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना Bhagya Laxmi Yojana UP New
Gorakhpur Hindi
Gorakhpur Hindihttps://gorakhpurhindi.com
गोरखपुर न्यूज़ इन हिंदी : गोरखपुर, उत्तर प्रदेश, भारत का एक जिला है और इस जिले में पर्यटन स्थल, चिड़िया घर, नौका विहार, रेलवे संग्रहालय, पार्क, मॉल, सिनेमा थियेटर इत्यादि मौजूद है गोरखपुर न्यूज़ इन हिंदी आपको वह सभी न्यूज़ से अवगत करती है जो आपके काम के हो अगर आप गोरखपुर के किसी स्थान के बारे में जानकारी चाहते है तो इस वेबसाइट पर वह सभी न्यूज़ खबर पढने को मिलेगा ~ नदीम गोरखपुरी
सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

यह भी पढ़े

Recent Comments