Homeगोरखपुर न्यूज़योगी आदित्यनाथ ऑनलाइन शिकायत कैसे करें NEW

योगी आदित्यनाथ ऑनलाइन शिकायत कैसे करें NEW

- Advertisement -

योगी आदित्यनाथ ऑनलाइन शिकायत कैसे करें? Yogi Adityanath se Shikayat Kaise Kare योगी आदित्यनाथ से शिकायत कैसे करें 1076 पर शिकायत कैसे करें जाने

- Advertisement -

जीवन में बहुत सी समस्याए आती रहती है लेकिन उन सब समस्याओं को जो राज्य सरकार के अंतर्गत आती हो उन्हें बाबा योगी आदित्य नाथ से ऑनलाइन शिकायत पोर्टल यानी जनसुनवाई पोर्टल पर किया जा सकता है लेकिन बहुत से लोग इस सर्विस के बारें में जानकारी न होने के कारण शिकायत नहीं करते है

अगर किसी तरह की समस्या आपके परिवार/दोस्त/रिश्तेदार/अन्य से सम्बंधित है लेकिन कोर्ट/अदालत में विचारधीन नहीं ऐसे में सीधे योगी आदित्यनाथ ऑनलाइन शिकायत जनसुनवाई पोर्टल पर जाकर किया जा सकता है

योगी आदित्यनाथ ऑनलाइन शिकायत

Yogi Adityanath se Shikayat UP: शिकायत करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी निम्नवत है:-

- Advertisement -
  • विषय योगी – आदित्यनाथ से ऑनलाइन शिकायत
  • हेल्प लाइन नंबर – 1076
  • वेबसाइटऑनलाइन शिकायत के लिए
  • जनता दरबार स्थान – गोरखनाथ मंदिर गोरखपुर/लखनऊ सीएम कार्यालय
  • मोबाईल नंबर/फोन नमबर – 0522-2239296/0522-2236167/522-2236181/0522-36841/0522-36842/0522-36843
  • ट्विटर आईडी – शिकायत TAG के माध्यम से करें ~ @myogiadityanath
  • नंबर WhatsApp – 09454404444

योगी आदित्यनाथ ऑनलाइन शिकायत कैसे करें

Yogi Adityanath se Shikayat Kaise Kare: अगर समस्या अदालत में विचारधीन नहीं है ऐसे में योगी आदित्यनाथ ऑनलाइन शिकायत जनसुनवाई पोर्टल से करें

- Advertisement -
  • योगी आदित्यनाथ ऑनलाइन शिकायत इस तरह करें
  • गोरखपुर उत्तर प्रदेश में जनसुनवाई पोर्टल शुरू किया गया है
  • जनसुनवाई के माध्यम से योगी आदित्यनाथ से ऑनलाइन शिकायत किया जा सकता है
  • शिकायत ऑनलाइन दर्ज करने के लिए जनसुनवाई पोर्टल विजिट करें
  • उसके बाद शिकायत ऑनलाइन दर्ज करें/शिकायत पंजीकरण पर क्लिक करें
  • उसके बाद ऑनलाइन आवेदकों के लिए वेबसाइट नीतिया जो है उसे पढ़े जैसे:-
  • सूचना के अधिकार से सम्बंधित मामले/मा० न्यायालय में विचाराधीन प्रकरण/सुझाव/
  • आर्थिक सहायता या नौकरी दिए जाने की मांग/ सरकारी सेवकों के
  • सेवा सम्बन्धी प्रकरण (स्थानांतरण सहित)
  • जब तक कि उन्होंने विभाग में उपलब्ध विकल्पों का उपयोग न कर लिया हो
  • उपरोक्त से सम्बंधित अगर शिकायत नहीं है तो योगी आदित्यनाथ ऑनलाइन/जनसुनवाई पोर्टल से करें
  • अब मैं सहमत हूँ विकल्प को टिक मार्क करें उसके बाद सबमिट कर दें
  • इसके बाद मोबाईल नंबर/कैप्चा कोड/OTP इत्यादि भरें
  • इसके बाद एक न्यू पेज खुलेगा जिसमे ऑनलाइन शिकायत की सभी जानकारी भर दें
  • इस तरह से योगी आदित्यनाथ ऑनलाइन शिकायत जनसुनवाई के माध्यम से किया जा सकता है

1076 पर शिकायत कैसे करें

  • योगी आदित्यनाथ ऑनलाइन शिकायत 1076 पर डायल करके किया जा सकता है
  • इसके लिए सबसे पहले 1076 पर कॉल करना होगा
  • जब हेल्पलाइन नंबर पर अधिकारी कॉल पर होगा
  • फिर आपको अपनी शिकायत बताना है जो भी समस्या है
  • वह आप बेझिझक कहें इसके बाद कुछ सवाल किया जाएगा
  • जिसका जवाब आपको सही सही दे देना है
  • इसके बाद 1076 पर शिकायत आपकी दर्ज हो जायेगी
  • जिसकी सुचना आपके कॉल कियें मोबाईल नंबर पर भेज दिया जाएगा
  • जनसुनवाई पोर्टल पर भी जनसुनवाई शिकायत की स्थिति/निस्तारण देखा जा सकता है

मुख्यमंत्री से शिकायत कैसे करें UP

अगर आप उत्तर प्रदेश यानी मुख्यमंत्री से शिकायत UP में करना चाहते है ऐसे में निम्न तरीके है:-

  • जनसुनवाई पोर्टल के माद्यम से मुख्यमंत्री से शिकायत UP में करें
  • 1076 पर शिकायत कॉल करके किया जा सकता है
  • जनता दरबार लखनऊ/गोरखपुर में जाकर भी योगी आदित्यनाथ से सीधे शिकायत किया जा सकता है
Gorakhpur Hindi
Gorakhpur Hindihttps://gorakhpurhindi.com
गोरखपुर न्यूज़ इन हिंदी : गोरखपुर, उत्तर प्रदेश, भारत का एक जिला है और इस जिले में पर्यटन स्थल, चिड़िया घर, नौका विहार, रेलवे संग्रहालय, पार्क, मॉल, सिनेमा थियेटर इत्यादि मौजूद है गोरखपुर न्यूज़ इन हिंदी आपको वह सभी न्यूज़ से अवगत करती है जो आपके काम के हो अगर आप गोरखपुर के किसी स्थान के बारे में जानकारी चाहते है तो इस वेबसाइट पर वह सभी न्यूज़ खबर पढने को मिलेगा ~ नदीम गोरखपुरी
सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

यह भी पढ़े

Recent Comments