Homeइस्लामयाजूज माजूज कहां है का वाकया Yajooj Majooj Story in Hindi

याजूज माजूज कहां है का वाकया Yajooj Majooj Story in Hindi

- Advertisement -

याजूज माजूज कहां है का वाकया Yajooj Majooj Story in Hindi याजूज माजूज कौन थे याजूज माजूज की कहानी याजूज माजूज का वाक्या इन हिंदी yajooj majooj ki deewar

Yajooj Majooj: याजूज माजूज कौन थे

इस्लाम समुदाय का मानना है कयामत से पहले दुनिया में याजूज माजूज (Yajuj Majuj) का खरूज होगा यह सद्दे सिकन्दरी से निकलेंगे और सारी दुनिया में फ़ैल जायेंगे। याजूज माजूज का जब आना होगा। ऐसे में वह दुनिया के अमन अमान को तबाह व् बर्बाद कर देंगे। एक सवाल याजूज माजूज कौन थे? अक्सर पूछा जाता है:- आपको बता दे, याजूज व माजूज हज़रत नूह अलैहिस्सलाम के बेटे याफ़िस की औलाद से हैं। यह दोनों चार सौ क़बीलों और उम्मतों के सरदार हैं। उनकी कसरत का कोई अंदाज़ा नहीं लगाया जासकता है। मख़लूक़ात में फ़रिश्तों के बाद उन्हें कसरत दी गई है।

जाने याजूज माजूज की कहानी

  • याजूज व माजूज (Yajooj Majooj) हज़रत नूह अलैहिस्सलाम के तीसरे बेटे यासिफ के ओलाद में से एक है
  • याजूज माजूज का जिक्र कुरआन पाक में भी मिलता है यह एक फसादी कौम में से एक थी लुट मार करना, अच्छे एंव भले लोगो को परेशान करना याजूज माजूज के पेशो में से एक पेशा था
  • कहा जाता है याजूज माजूज की तादाद बहुत ही ज्यादा है यह बहार के मौसम में निकलते थे और हरी चीजे खाने के साथ साथ इंसान परिंदा जानवर से लेकर हर जीवित चीज को खा जाते थे
  • याजूज माजूज कब आएंगे ऐसे में इसके बारे में पता चलता है याजूज माजूज कयामत आने से पहले जाहिर(निकलना) होंगे साथ ही यह पूरी दुनिया में छा जायेंगे और हर तरफ कोहराम मचा देंगे

यह पढ़े:

जाने याजूज माजूज का वाक्या

- Advertisement -

याजूज माजूज (Yajooj Majooj) का कुरआन पाक में जिक्र मिलता है इस्लाम के अनुसार याजूज माजूज फसादी कौम थी ज़मान – ए- फ़तरत में हज़रत ईसा अलैहिस्सलाम के बाद जब ज़ुल क़रनैन उस जगह पहुचे, जहा याजूज माजूज का जुल्म था ऐसे में वहा के मख्लुक से हजरत जुल करनैन को याजूज माजूज का वाक्या पता चला फिर लोगो ने हजरत जुल करनैन से मदद की गुहार किया

  • ऐसे में हजरत जुल करनैन ने दो पहाड़ो के उस दरमियान को जिससे याजूज माजूज आते जाते थे उसे अल्लाह पाक के हुक्म से लोहे या शीशे की दिवार बना दिया इस तरह से याजूज माजूज हमेशा के लिए कैद हो गए
  • याजूज माजूज की दीवार के बारे में जिक्र मिलता है कि यह 200 गज़ ऊँची और 50 या 60 गज़ चौड़ी है
  • याजूज माजूज की दिवार को सद्दे सिकन्दरी के नाम से भी जाना जाता है ऐसा इसलिए क्योकि ज़ुल क़रनैन का असली नाम सिकन्दर था

Yajooj Majooj: याजूज माजूज कब आयेंगे

  • याजूज माजूज के आने के बारे में पता चलता है कि इमाम अलैहिस्सलाम के ज़हूर तक यह बंद रहेंगे
  • हजरत ज़ुल क़रनैन के द्वारा दीवार बनाने के बाद याजूज माजूज का खुराक सांप करार दिया गया जो सीधे आसमान से बरसते है जब तक इमाम अलैहिस्सलाम के ज़हूर नहीं होता यह कौम कैद ही रहेगा
  • याजूज माजूज हर दिन दीवार को चाटकर काटते है और अगले दिन के लिए दिवार चाटने के लिए छोड़ देते है लेकिन अगले दिन दीवार पहले जैसे हो जाती है
  • क़यामत के नजदीक इमाम अलैहिस्सलाम के ज़माने में याजूज माजूज का खुरुज होगा और दिवार भी कट जायेगी फिर दुनिया के निजाम को याजूज माजूज की फ़ौज बिगाड़ना शुरू कर देगी
  • जहा से भी याजूज माजूज की फ़ौज गुजेरेगी वहा कुछ भी वह न छोड़ेंगे यहा तक की समुंदर का सारा पानी पी कर खुश्क यानी सुखा बना देंगे
  • इनकी फ़ौज लोगो पर जुल्म करेगी, तहस नहस करेगी उसके बाद मुल्के शाम की तरफ पूरी फ़ौज रवाना होगी

याजूज माजूज का खात्मा

yajooj majooj ka khatma: याजूज माजूज दुनिया के निज़ाम को दरहम बरहम करने के बाद मुल्के शाम की तरफ रवाना होंगे और कहेंगे अब तो जमीन पर रहने वाले को ख़त्म कर दिया गया है अब आसमान वालो को चलो खात्मा करते है इसके बाद याजूज माजूज की कौम आसामन की तरफ तीर चलाएंगे

  • याजूज माजूज की फ़ौज जो तीर आसमान की तरफ फेकेंगे वह अल्लाह पाक के हुक्म से खून से लगा हुआ आसामन से वापस आएगा
  • ऐसे में याजूज माजूज बहुत ही खुश होंगे और आपस में बाते करेंगे अब हमारा इक़्तेदार ज़मीन से बलंद हो कर आसमान तक पहुंच गया है और हमारे सिवा अब कोई बाकी न रहा
  • अब इसके बाद ऐसा दौर शुरू होगा कि गाय का कल्ला 100 असरफी का होगा ऐसे में हज़रत ईसा अलैहिस्सलाम अल्लाह पाक से याजूज माजूज की कौम के लिए बद्दुआ की दुआ करेंगे
  • अल्लाह पाक हज़रत ईसा अलैहिस्सलाम की दुआ को कुबूल करेंगे और अल्लाह पाक याजूज माजूज की कौम पर एक ऐसा कीड़ा मुसल्लत करेंगे जिसकी वजह से याजूज माजूज की कौम का खात्मा हो जाएगा
  • अब पूरी जमीन लाशो से भर जाएगी और इन लाशो से बहुत गन्दी बदबू आने लग जायेगी जो बर्दास्त करने के लायक न होगा
  • याजूज माजूज के मरने बाद उनके जिस्मो को खाने के लिए उनका नामी परिंदा होगा जो जमीन से उनकी लाशो को उठा ले जाएगा
  • इसके बाद अल्लाह पाक अपने रहमत की बारिश करेगा और सारी जमीन याजूज माजूज के खून व् बदबू से साफ़ हो जायेगा
जुलकरनैन बादशाह और याजूज और माजूज – Yajooj Majooj Ki Dewaar Kahan Hay
- Advertisement -
Gorakhpur Hindi
Gorakhpur Hindihttps://gorakhpurhindi.com
गोरखपुर न्यूज़ इन हिंदी : गोरखपुर, उत्तर प्रदेश, भारत का एक जिला है और इस जिले में पर्यटन स्थल, चिड़िया घर, नौका विहार, रेलवे संग्रहालय, पार्क, मॉल, सिनेमा थियेटर इत्यादि मौजूद है गोरखपुर न्यूज़ इन हिंदी आपको वह सभी न्यूज़ से अवगत करती है जो आपके काम के हो अगर आप गोरखपुर के किसी स्थान के बारे में जानकारी चाहते है तो इस वेबसाइट पर वह सभी न्यूज़ खबर पढने को मिलेगा ~ नदीम गोरखपुरी
सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े

Recent Comments