Homeइस्लामशब ए कद्र की नमाज़ का तरीका Sabekadar ki Namaz Ka Tarika

शब ए कद्र की नमाज़ का तरीका Sabekadar ki Namaz Ka Tarika

- Advertisement -

शब ए कद्र की नमाज़ का तरीका Sabekadar ki Namaz Ka Tarika IN HINDI – शब ए क़द्र, जिसे लैलातुल क़द्र के नाम से भी पुकारा जाता है शब ए कद्र की रात यानी 27वी रमजान की रात को सुन्नी मुसलमान अल्लाह की इबादत करते है शब-ए-कद्र रमजान की आखिरी 10 रातों में से एक खास रात है। अधिकतर उलेमाओं 27वी रमजान को अधिक महत्व दिया है

शब ए कद्र की नमाज़

इस्लाम धर्म में रमजान की 27वी तारीख को बहुत ही अहमियत कुछ कारणों से दी गई है – शब ए कद्र की रात के बारें में कहा जाता है कि – अल्लाह की बड़ी नेमत , रहमत अपने बंदो के लिए होती है और इस रात को माफ़ी की रात भी यानी मग्फिरत की रात भी मानी जाती है। ऐसे में शब ए कद्र की नमाज़ का तरीका चलिए जाने लेकिन उससे पहले आपको बता दे – शब-ए-कद्र की रात पढ़ी जाने वाली नफिल नमाज़ों की कोई फिक्स रकात नहीं है आप जितनी चाहें उतनी नफिल नमाज अदा कर सकते हैं.

शब ए कद्र की नमाज़ का तरीका

  • शब ए कद्र की 2 रकात नफिल नमाज़ का तरीका यूँ है कि –
  • सबसे पहले शब-ए-कद्र की रात को दो रकात नफिल नमाज की नियत करें
  • नियत के बाद दोनों हाथों को नाभि के पास बांधे
  • उसके बाद अन्य नफिल नमाज में जैसे पढ़ते है पढ़े
  • अन्य नमाज की तरह दोनों रकात में सूरह फातिहा पढ़ ले
  • सूरह फातिहा पढ़ने के बाद तीन बार बाद सूरह इखलास पढ़े
  • जब नमाज मुकम्मल तो उसके बाद 100 बार सूरह कद्र की तिलावत करें

12 Rakat Namaz in Shab e Qadar in Hindi

  • 12 Rakat Namaz in Shab e Qadar in Hindi
  • शबे कद्र की 12 रकात नफिल नमाज 4 सलाम के साथ के साथ पढ़े
  • हर रकात में सूरह फातिहा के बाद एक मर्तबा सुरह कदर और 15 मर्तबा सूरह इखलास पढ़ें.
  • इसके बाद 70 मर्तबा असतगफार की तिलावत करें
  • 12 रकात नफिल नमाज को बहुत ही ख़ास माना जाता है
  • इस नमाज को पढ़ने से नबीयों की नमाज पसंद जैसा सवाब मिलेगा इंशाअल्लाह
  • इस नमाज को पढ़ने से इंशाअल्लाह सारे गुनाह मांफ कर दिए जाएँ

NOTE:

- Advertisement -

शब ए कद्र की नमाज के लिए कोई खांस नमाज नहीं है लेकिन इस रात को अल्लाह रब्बुल इज्जत की इबादत की रात, बड़ी नेमत , रहमत अपने बंदो के लिए होती है इसलिए इस रात को दुआ और नफिल नमाज जरुर पढ़े

शबे कद्र की रात की दुआ

इस रात यानी शबे कद्र की रात नफिल नमाज के दौरान जो दुआ याद होती है वह दुआ पढ़ते है उनमे से कुछ खांस दुआए निम्न है –

  • अल्लाहुम्मा इन्नाका अफुवुन तुहिब्बुल अफवा फाफु अन्नी
  • रब्बना आतिना फिद्दुन्या हसनातौं व फिल आखिरती हसनतौं वकिना अजाबन नार।
  • अल्लाहुम्मा इन्नी अस’लुका रिदाका वल जन्नह, वा औधु बीका मिन सखतिका वान-नार

एक हदीस के मुताबिक़ शबे कद्र की रात की दुआ –

आयशा रज़ियल्लाहु अन्हु से रिवायत है कि – मैंने पूछा: अल्लाह के रसूल, अगर मुझे लैलत-उल-क़द्र (क़द्र की रात) का एहसास हो गया है, तो मैं इसमें क्या दुआ करूँ?

नबी ए करीम (SAWS) ने फरमाया – अल्लाहुम्मा इन्नाका ‘अफुवुन, तुहिबुल-‘अफवा, फा’फू अन्नी

-तिर्मिज़ी

- Advertisement -
Gorakhpur Hindi
Gorakhpur Hindihttps://gorakhpurhindi.com
गोरखपुर न्यूज़ इन हिंदी : गोरखपुर, उत्तर प्रदेश, भारत का एक जिला है और इस जिले में पर्यटन स्थल, चिड़िया घर, नौका विहार, रेलवे संग्रहालय, पार्क, मॉल, सिनेमा थियेटर इत्यादि मौजूद है गोरखपुर न्यूज़ इन हिंदी आपको वह सभी न्यूज़ से अवगत करती है जो आपके काम के हो अगर आप गोरखपुर के किसी स्थान के बारे में जानकारी चाहते है तो इस वेबसाइट पर वह सभी न्यूज़ खबर पढने को मिलेगा ~ नदीम गोरखपुरी
सम्बंधित लेख

यह भी पढ़े

Recent Comments