Rail Museum Gorakhpur रेल म्यूजियम गोरखपुर की जानकारी : गोरखपुर रेल म्यूजियम या संग्रहालय रेलवे स्टेडियम कॉलोनी गोरखपुर, उत्तर प्रदेश में स्थित है संग्रहांलय गोरखपुर सीमा के अन्दर पड़ता है Rail Museum Gorakhpur रेल म्यूजियम गोरखपुर की जानकारी

रेल म्यूजियम गोरखपुर की जानकारी
रेल म्यूजियम, गोरखपुर उत्तर के रेलवे स्टेडियम कॉलोनी में स्थित है इस म्यूजियम में बच्चो के खेलने एंव बड़े लोगो के लिए देखने के लिए कई सारी ऐतिहासिक चीजे मौजूद है म्यूजियम में आपको अशोक के पेड़ सुन्दर रूप में एक पंक्ति में लगे हुए मिलेंगे इस म्यूजियम में सबसे ज्यादा आकर्षित करने वाला स्टीम इंजन है जिसे लॉर्ड लॉरेंस द्वारा लन्दन से लाया गया था और स्टीम इंजन को लन्दन में ही बनाया भी गया था
संग्रहालय में एक बड़ी क्रेन, भाप इंजन, विभिन्न प्रकार के लोको इंजन और एक रोड रोलर इत्यादि रखे हुए है जो पुराने समय में प्रयोग में में लिया जाता था साथ ही आपको छोटी दीर्घाएँ भी देखने को मिलता है जिनमे रेलवे का इतिहास एंव रेलवे की उन्नति को साफ़ साफ़ दर्शाया गया है
रेलवे संग्रहालय गोरखपुर घुमने के लिए सबसे बढ़िया स्थान है रेलवे संग्रहालय के अन्दर कैफेटेरिया, ट्रेन के अन्दर बनाया गया है जिसमे आपको भारतीय व्यंजन एंव फ़ास्ट फ़ूड देखने एंव खाने के लिए मिल सकता है
बच्चो के लिय यह संग्रहालय घुमने के लिए सबसे बढ़िया जगह है अक्सर आपको इस म्यूजियम में बच्चे टॉय ट्रेन का टूर करते हुए दिखते है
यह संग्रहालय हरियाली से भरा है और सुंदर फूलों के साथ वर्षो पुराने ट्रेन एंव ऐतिहासिक सामग्री देखने को मिल जाएगा
रेलवे संग्रहालय गोरखपुर का इतिहास Rail Museum Gorakhpur History in Hindi
- गोरखपुर रेलवे संग्रहालय का इतिहास काफी पुराना है यह संग्रहालय 120 वर्ष पुराने भवन में बनाया गया है
- आज के समय में रेलवे संग्रहालय के नाम से जिसे जाना जाता वही कभी बँगला नंबर 5 के नाम से मशहूर था
- इस संग्रहालय की नींव रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव ने अप्रैल 2005 में रखी थी
- रेलवे संग्रहालय गोरखपुर शहर के बीचो बिच में बनाया गया है जो रेलवे स्टेशन गोरखपुर से 2 से 3 किमी दूर पड़ता है
- रेलवे म्यूजियम गोरखपुर में घुमने के साथ साथ आपको पूर्वोत्तर रेलवे का पहला इंजन लार्ड लोरेन्स जरुर देखने को मिलेगा जिसे लन्दन से पानी के जहाज में लाया गया था
रेलवे संग्रहालय गोरखपुर Rail Museum Gorakhpur Details in Hindi
अक्सर रेलवे संग्रहालय गोरखपुर के बारे में कुछ सवाल लोगो को करते हुए देखा गया है जैसे :
- rail museum, gorakhpur opening time
- railway museum, gorakhpur contact no
- rail museum, gorakhpur ticket price
- is rail museum open today
रेलवे म्यूजियम/संग्रहालय का एड्रेस | रेलवे स्टेडियम कॉलोनी, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश 273009, भारत |
संपर्क नंबर | +1-7668748502 |
रेलवे संग्रहालय का खुलने एंव बंद होने का समय | 2:00 पूर्वाह्न – 06:00 पूर्वाह्न |
रेलवे संग्रहालय किस दिन बंद रहता है | सोमवार |
रेलवे संग्रहालय टिकट कीमत | 10/- रूपए |
रेल संग्रहालय की कहानी | क्लिक से |
अन्य गोरखपुर | गोरखपुर चिड़ियाघर |
रेल संग्रहालय गोरखपुर विडिओ Rail Museum Gorakhpur Vidio
अगर आप अपने रेलवे संग्रहालय गोरखपुर का विडिओ देखना पसंद करते है तो आपके लिए हमने एक विडिओ बनाया है जिसे आप क्लिक से देख सकते है
गोरखपुर रेलवे संग्रहालय से संबंधित सवाल (FAQs)
रेलवे संग्रहालय, गोरखपुर संपर्क नं
अगर आप रेलवे संग्रहालय, गोरखपुर के लिए संपर्क नं चाहते है तो आप इस नम्बर पर +1-7668748502 पर सम्पर्क कर सकते है
क्या रेल संग्रहालय आज खुला है
जी हां अगर आपका सवाल है क्या रेल संग्रहालय आज खुला है तो आपके जानकारी के लिए बता दे क्या रेल संग्रहालय गोरखपुर सोमवार को बंद रहता है तो आप सोमवार को छोड़कर किसी भी दिन घुमने जा सकते है
रेलवे संग्रहालय खुलने का समय क्या है
अगर आप रेलवे संग्रहालय गोरखपुर घुमने के लिए समय के बारे में जानकारी चाहते है तो आपको बता दे रेलवे संग्रहालय गोरखपुर खुलने का समय 2:00 पूर्वाह्न – 06:00 पूर्वाह्न तक है
रेलवे संग्रहालय, गोरखपुर टिकट की कीमत
रेलवे संग्रहालय, गोरखपुर टिकट की कीमत मात्र 10/- रूपए है और अगर आप ट्रेन सवारी करना चाहते है तो इसके लिए आपको अलग से चार्ज देना होगा या टिकट लेना होगा