Homeगोरखपुर न्यूज़रेल म्यूजियम गोरखपुर Rail Museum Gorakhpur Full Hindi

रेल म्यूजियम गोरखपुर Rail Museum Gorakhpur Full Hindi

- Advertisement -

रेल म्यूजियम गोरखपुर Rail Museum Gorakhpur Full Hindi rail museum gorakhpur ticket price Gorakhpur mein Rail Museum kahan hai

- Advertisement -

रेल म्यूजियम गोरखपुर

रेल म्यूजियम, गोरखपुर उत्तर के रेलवे स्टेडियम कॉलोनी में स्थित है इस म्यूजियम में बच्चो के खेलने एंव बड़े लोगो के लिए देखने के लिए कई सारी ऐतिहासिक चीजे मौजूद है म्यूजियम में आपको अशोक के पेड़ सुन्दर रूप में एक पंक्ति में लगे हुए मिलेंगे इस म्यूजियम में सबसे ज्यादा आकर्षित करने वाला स्टीम इंजन है जिसे लॉर्ड लॉरेंस द्वारा लन्दन से लाया गया था और स्टीम इंजन को लन्दन में ही बनाया भी गया था

विषयरेलवे म्यूजियम | Rail Museum
रेलवे म्यूजियम पतारेलवे स्टेडियम कॉलोनी, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश 273009, भारत
संपर्क नंबर+1-7668748502
खुलने एंव बंद होने का समय2:00 पूर्वाह्न – 06:00 पूर्वाह्न
रेलवे संग्रहालय किस दिन बंद रहता हैसोमवार
टिकट कीमत10/- रूपए
रेल संग्रहालय की कहानीक्लिक से
अन्य गोरखपुरगोरखपुर चिड़ियाघर
रेल म्यूजियम गोरखपुर Rail Museum Gorakhpur

Rail Museum Gorakhpur

रेलवे संग्रहालय गोरखपुर में एक बड़ी क्रेन/भाप इंजन/विभिन्न प्रकार के लोको इंजन/एक रोड रोलर इत्यादि रखे हुए है जो पुराने समय में प्रयोग में में लिया जाता था साथ ही आपको छोटी दीर्घाएँ भी देखने को मिलता है जिनमे रेलवे का इतिहास एंव रेलवे की उन्नति को साफ़ साफ़ दर्शाया गया है

  • रेल संग्रहालय गोरखपुर/रेल म्यूजियम घुमने के लिए सबसे बढ़िया स्थान है
  • रेलवे संग्रहालय के अन्दर कैफेटेरिया, ट्रेन के अन्दर बनाया गया है
  • जिसमे आपको भारतीय व्यंजन एंव फ़ास्ट फ़ूड देखने एंव खाने के लिए मिल सकता है
  • बच्चो के लिय यह रेल म्यूजियम/संग्रहालय घुमने के लिए सबसे बढ़िया जगह है
  • अक्सर आपको इस रेल म्यूजियम में बच्चे टॉय ट्रेन का टूर करते हुए दिखते है
  • यह संग्रहालय/रेल म्यूजियम हरियाली से भरा है और सुंदर फूलों के साथ
  • वर्षो पुराने ट्रेन एंव ऐतिहासिक सामग्री देखने को मिल जाएगा

रेल म्यूजियम गोरखपुर का इतिहास

Rail Museum Gorakhpur History in Hindi:

- Advertisement -
  • गोरखपुर रेलवे संग्रहालय/रेल म्यूजियम का इतिहास काफी पुराना है
  • यह संग्रहालय 120 वर्ष पुराने भवन में बनाया गया है
  • आज के समय में रेलवे संग्रहालय के नाम से जिसे जाना जाता है
  • वही कभी बँगला नंबर 5 के नाम से मशहूर था
  • इस संग्रहालय की नींव रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव ने अप्रैल 2005 में रखी थी
  • रेलवे संग्रहालय गोरखपुर शहर के बीचो बिच में बनाया गया है
  • जो रेलवे स्टेशन गोरखपुर से 2 से 3 किमी दूर पड़ता है
  • रेलवे म्यूजियम गोरखपुर में घुमने के साथ साथ आपको
  • पूर्वोत्तर रेलवे का पहला इंजन लार्ड लोरेन्स जरुर देखने को मिलेगा
  • जिसे लन्दन से पानी के जहाज में लाया गया था

[Youtube] Rail Museum Gorakhpur Vidio

अगर आप अपने रेलवे संग्रहालय गोरखपुर का विडिओ देखना पसंद करते है तो आपके लिए हमने एक विडिओ बनाया है जिसे आप क्लिक से देख सकते है

रेल म्यूजियम गोरखपुर | Rail Museum Gorakhpur Full Hindi
Gorakhpur Hindi
Gorakhpur Hindihttps://gorakhpurhindi.com
गोरखपुर न्यूज़ इन हिंदी : गोरखपुर, उत्तर प्रदेश, भारत का एक जिला है और इस जिले में पर्यटन स्थल, चिड़िया घर, नौका विहार, रेलवे संग्रहालय, पार्क, मॉल, सिनेमा थियेटर इत्यादि मौजूद है गोरखपुर न्यूज़ इन हिंदी आपको वह सभी न्यूज़ से अवगत करती है जो आपके काम के हो अगर आप गोरखपुर के किसी स्थान के बारे में जानकारी चाहते है तो इस वेबसाइट पर वह सभी न्यूज़ खबर पढने को मिलेगा ~ नदीम गोरखपुरी
सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

यह भी पढ़े

Recent Comments