Homeबिज़नस न्यूज़फोन पे यूपीआई आईडी कैसे बनाएं Phone Pe UPI ID Kaise Banaye

फोन पे यूपीआई आईडी कैसे बनाएं Phone Pe UPI ID Kaise Banaye

- Advertisement -

फोन पे यूपीआई आईडी कैसे बनाएं Phone Pe UPI ID Kaise Banaye: इन्टरनेट युग में UPI ID का बहुत ही महत्व है भारत में मुख्य तीन UPI ID फोन पे यूपीआई आईडी, गूगल पे यूपीआई आईडी, भीम यूपीआई आईडी लोकप्रिय है भीम यूपीआई आईडी कैसे बनाएं इसके बारें में पहले ही जानकारी दी गई थी आगे जाने PHONE PE UPI ID कैसे बनाएं

- Advertisement -
विषयफोन पे यूपीआई आईडी कैसे बनाएं
एप नामफोन पे | Phonepe
एप साइज37 MB
फोन पे एप डाउनलोडक्लिक से
यूजर100M+
पोस्ट तारीख15/09/2022
पोस्ट अपडेट15/09/2022
क्रेडिटInHindiLive.com
Phone Pe UPI ID Kaise Banaye

यूपीआई आईडी कोड क्या होता है

UPI ID KYA HOTA HAI IN HINDI: यूपीआई आईडी बनाने से पहले UPI ID क्या होता है? जाने यूपीआई आईडी एक तरह का एड्रेस होता है जिसकी मदद से किसी भी बैंक अकाउंट में फंड या पैसे ट्रांसफर बहुत ही आसानी से किया जा सकता है एक समय पहले फंड ट्रांसफर करने के लिए बैंक खाता नंबर का इस्तेमाल किया जाता था लेकिन आज के टेक्नोलोजी के ज़माने में फंड ट्रांसफर करने के लिए अधिकतर UPI ID का इस्तेमाल होने लगा है जबकि बैंक अकाउंट नंबर से फंड ट्रांसफर करना अब बहुत कम हो चूका है

यूपीआई आईडी बैंक खाते की तरह ही आपके बैंक अकाउंट का एड्रेस होता है जिसका इस्तेमाल करने के लिए UPI APP एंव UPI ID का होना आवश्यक है अगर आपको किसी व्यक्ति को यूपीआई आईडी के माद्यम से फंड ट्रांसफर करना है ऐसे में उस व्यक्ति के पास यूपीआई आईडी या फिर यूपीआई एड्रेस होना चाहिए उसके बाद ही आप यूपीआई आईडी भीम एप, फोन पे, गूगल पे या अन्य एप में इस्तेमाल करके फंड ट्रांसफर कर सकते है

फोन पे यूपीआई आईडी कैसे बनाएं

  • PHONE PE पर UPI ID बनाना बहुत ही आसान प्रकिया है जाने कैसे बनाएं
  • UPI ID बनाने के PHONE PE APP को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड/इंस्टाल करें
  • अब फोन पे एप पर बैंक में रजिस्टर मोबाईल नंबर इंटर कर के PHONE PE को परमिशन ALLOW दे
  • इसके बाद PHONE PE की तरफ से दर्ज नंबर पर OTP भेजा जाएगा
  • ओटीपी इंटर करके वेरीफाई करें इस तरह से आपने फ़ोन पे अकाउंट बना लिया है
  • अब आपको फोन पे एप पर बैंक को जोड़ना है इसके लिए आपका जो बैंक है उसे चुने
  • ऐसा करते है फोन पे पर आपका बैंक अकाउंट लिंक हो जायेगा
  • इसके बाद फोन पे यूपीआई पिन बनाएं इसके लिए डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करें
  • एक बार बताएं गए सभी प्रक्रिया को पूरा करने बाद फोन पे यूपीआई आईडी अपने आप आपको प्राप्त हो जाएगी
  • फोन पे यूपीआई आईडी बनने के बाद भुगतान प्राप्त एंव भेजने के लिए UPI ID का इस्तेमाल करें
  • UPI ID Example PhonePe 10 अंको का फोन नंबर@ybl
  • अधिक जानकारी के लिए फ़ोन पे अकाउंट बनाने के लिए विडिओ देखे
फोन पे यूपीआई आईडी कैसे बनाएं | Phone Pe UPI ID Kaise Banaye
Gorakhpur Hindi
Gorakhpur Hindihttps://gorakhpurhindi.com
गोरखपुर न्यूज़ इन हिंदी : गोरखपुर, उत्तर प्रदेश, भारत का एक जिला है और इस जिले में पर्यटन स्थल, चिड़िया घर, नौका विहार, रेलवे संग्रहालय, पार्क, मॉल, सिनेमा थियेटर इत्यादि मौजूद है गोरखपुर न्यूज़ इन हिंदी आपको वह सभी न्यूज़ से अवगत करती है जो आपके काम के हो अगर आप गोरखपुर के किसी स्थान के बारे में जानकारी चाहते है तो इस वेबसाइट पर वह सभी न्यूज़ खबर पढने को मिलेगा ~ नदीम गोरखपुरी
सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

यह भी पढ़े

Recent Comments