Homeहाउ टूफोन पे से मनी ट्रांसफर कैसे करें Phone Pe Se Money Transfer

फोन पे से मनी ट्रांसफर कैसे करें Phone Pe Se Money Transfer

- Advertisement -

फोन पे से मनी ट्रांसफर कैसे करें Phone Pe Money Transfer Kaise Kare in Hindi: फ़ोन पे एप बहुत ही उपयोगी एप है इस एप के आ जाने से बहुत से काम ऑनलाइन किया जा रहा है ऐसे में आइये जाने Phone Pe एप क्या है एंव Phone Pe अकाउंट, ID कैसे बनाएं 2022 और फोन पे से मनी ट्रांसफर कैसे करें

- Advertisement -

➡️फोन पे क्या होता है

Phone Pe Kya Hai Hindi: फ़ोन पे एप्प डिजिटल एंव इलेक्ट्रानिक भुगतान करने वाली एप्प है। सीधी भाषा में फ़ोन पे पैसा, मनी ट्रांसफर एंव रिसीव करने के लिए एप्लीकेशन है। जिसकी मदद से एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किया जा सकता है

Phone Pe App से पैसा या मनी ट्रांसफर करने या भुगतान करने के लिए कई विकल्प होने के की वजह से इस एप्प को बहुत पसंद किया जा रहा है इसलिए Phone Pe App यूजर बहुत तेजी से बढ़ रहे है

विषयफोन पे से मनी ट्रांसफर कैसे करें
एप नामफोन पे | Phone Pe
लांच तिथिदिसंबर 2015
साल2022
अंतिम तिथिNA
यूजर10Cr+
साइज़36 MB
डिवाइस सपोर्टएंड्राइड, आईफोन, स्मार्ट फोन और अन्य
फोन पे मनी ट्रांसफर लिमिट1 लाख भारतीय रू/-
कस्टमर केयर नम्बर080-68727374 / 022-68727374
केटेगरीहाउ टू
डाउनलोड लिंक्सक्लिक से
फोन पे से मनी ट्रांसफर कैसे करें

फोन पे वॉलेट क्या है

Phone Pe Wallet Kya Hota Hai in Hindi: यह Phone Pe एप डिजिटल वॉलेट की भी सर्विस देता है। जहा पर फोन पे प्रयोग करने वाला यूजर अपने पैसे वर्चुवल रूप में रख सकता है। इस डिजिटल या वर्चुवल पैसे का इस्तेमाल ऑनलाइन भुगतान में कर सकता है जैसे:- मोबाईल रिचार्ज, टीवी रिचार्ज, पैसा ट्रांसफर, इत्यादि

- Advertisement -

Phone Pe पर अकाउंट बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए

  • फोन पे पर अकाउंट या ID बनाने के लिए एक बैंक अकाउंट होना चाहिए
  • बैंक में रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर
  • डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड
  • एंड्राइड या स्मार्ट फोन

फोन पे अकाउंट कैसे बनाएं 2022

Phone Pe Account Kaise Banaye in Hindi 2022: ऐसे बहुत से यूजर है जो Phone Pe ID या अकाउंट कैसे बनायें? की जानकारी चाहते है ऐसे में आइये जाने फोन पे अकाउंट कैसे बनायें?

- Advertisement -
  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाकर फोन पे एप को डाउनलोड करें
  • डाउनलोड एप को अपने फोन में खोले
  • उसके बाद एक मोबाईल नंबर जो किसी न किसी बैंक में रजिस्टर हो उसे इंटर करे
  • अब आपके फोन पर ओटीपी वेरिफिकेशन किया जाएगा उसके बाद अपने बैंक का नाम एंव एटीएम कार्ड की जानकारी दे
  • इस तरह से PHONE PE ID या ACCOUNT आसानी से बनाया जा सकता है

फोन पे से मनी ट्रांसफर कैसे करें

Phone Pe Money Transfer Kaise Kare in Hindi: आपको बता दे फोन पे एप से मनी ट्रांसफर या पैसा भेजने के लिए कई विकल्प दिए जाते है मनी ट्रांसफर के लिए कुछ सर्विस निम्नवत है

  • फ़ोन पे मनी ट्रांसफर करने के लिए UPI ID USE करें
  • UPI ID से पैसा ट्रांसफर करें
  • QR CODE SCAN करके पैसा या मनी ट्रांसफर करें
  • बैंक अकाउंट नंबर, IFSC CODE भरकर पैसा ट्रांसफर करें
  • अगर आप किसी यूजर को PHONE PE UPI ID से मनी ट्रांसफर करना चाहते है तो जिसे पैसा भेजना चाहते है उस यूजर का UPI ID मांगे
  • उसके बाद फोन पे एप को लॉग इन करे एंव UPI ID विकल्प पर क्लिक करें
  • फिर जिसको मनी ट्रांसफर करना है उसका UPI ID इंटर करके जितना पैसा ट्रांसफर करना चाहते है वह इंटर करें
  • इसके बाद ट्रांजेक्शन पिन इंटर करके पैसा भेज दे या फिर ट्रांसफर कर दे अधिक जानकारी के विडिओ देखे
  • विडिओ में फोन पे एप से पैसा ट्रांसफर करके दिखाया गया है
Gorakhpur Hindi
Gorakhpur Hindihttps://gorakhpurhindi.com
गोरखपुर न्यूज़ इन हिंदी : गोरखपुर, उत्तर प्रदेश, भारत का एक जिला है और इस जिले में पर्यटन स्थल, चिड़िया घर, नौका विहार, रेलवे संग्रहालय, पार्क, मॉल, सिनेमा थियेटर इत्यादि मौजूद है गोरखपुर न्यूज़ इन हिंदी आपको वह सभी न्यूज़ से अवगत करती है जो आपके काम के हो अगर आप गोरखपुर के किसी स्थान के बारे में जानकारी चाहते है तो इस वेबसाइट पर वह सभी न्यूज़ खबर पढने को मिलेगा ~ नदीम गोरखपुरी
सम्बंधित लेख
- Advertisment -

यह भी पढ़े

Recent Comments