पैन कार्ड आधारकार्ड लिंक कैसे करें Pan Card Aadhar Card Link New How To pan card aadhar card link kaise kare Pan aadhaar link online करें
पैन कार्ड आधारकार्ड लिंक
अगर आपके पास पैन कार्ड एंव आधार कार्ड है ऐसे में आपको अपने पैन कार्ड एंव आधार कार्ड को एक दुसरे से लिंक जरुर कर लेना चाहिए क्योंकि सरकार के नियम के अनुसार लिंक करना अनिवार्य हो गया है
ऐसे बहुत से पैन कार्ड एंव आधार कार्ड ग्राहक है जो अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड को लिंक करना तो चाहते है लेकिन लिंक करने की जानकारी के अभाव में लिंक नहीं करते है ऐसे में आइये जाने पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक कैसे करें?
पैन कार्ड आधारकार्ड लिंक कैसे करें
- पैन कार्ड, आधार कार्ड से लिंक आसान तरीका से करें
- इसके लिए सबसे पहले इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल विजिट करें
- अब पैन कार्ड, आधार कार्ड लिंक विकल्प पर क्लिक करें
- इसके बाद न्यू पेज खुलेगा जिसमे कुछ भरने को कहा जाएगा
- पैन नंबर, आधार नंबर भरें एंव वैलिडेट पर क्लिक करें
- इसके बाद आप चालान 280 को चुने अब चालान प्रक्रिया को पूरा करें
- चालान प्रक्रिया पूरी होने के बाद इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल पर दुबारा आ जाएँ
- फिर से आधार लिंक विकल्प पर क्लिक करें
- OTP प्रक्रिया को पूरा करें इसके बाद आधार कार्ड, पैन कार्ड से लिंक हो जाएगा
- नोट: पैन कार्ड और आधार कार्ड 30 जून, 2022 से पहले लिंक न होने पर 1,000 रु. की पेनल्टी देनी पड़ेगी।
SMS करके पैनकार्ड आधार कार्ड से लिंक कैसे करें
पैन कार्ड आधार कार्ड SMS करके लिंक निम्नवत तरीके से किया जा सकता है:-
- पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक करने के लिए मैसेज टाइप करें
- UIDPAN<12 डिजिट का आधार न०> <10 डिजिट का पैन न०>
- अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 567678/56161 पर SMS भेजें
- अगर आपका आधार कार्ड नंबर~987654321012 और पैन कार्ड नंबर~ABCDE1234F
- तो आपको टाइप करना है UIDPAN 987654321012 ABCDE1234F
- और इस मैसेज को 567678 या 56161 पर भेज दें
- इस तरह से पैन कार्ड, आधार कार्ड से लिंक किया जा सकता है