Homeबिज़नस न्यूज़सीएससी आईडी कैसे बनाएं CSC Registration 2023 New

सीएससी आईडी कैसे बनाएं CSC Registration 2023 New

- Advertisement -

सीएससी आईडी कैसे बनाएं CSC Registration 2023 New csc id kaise banaye 2023 csc jan seva kendra kaise khole सीएससी केंद्र कैसे खोलें इन हिंदी

- Advertisement -

CSC का नाम भी सुना होगा और CSC सेंटर पर जाकर कई तरह के ऑनलाइन कार्य भी करवाएं होंगे लेकिन क्या आपको पता है CSC सेंटर कैसे खोले या सीएससी आईडी कैसे बनायें? नहीं तो आइये जाने

  • विषय – सीएससी आईडी कैसे बनाएं
  • आरम्भ तिथि – 16 July 2009
  • अंतिम तिथि – NA
  • आवेदन प्रक्रिया – ऑनलाइन
  • CSC हेल्पलाइन नंबर – 1800 3000 3468
  • इमेल पता – care@csc.gov.in
  • विभाग – इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
  • आवेदन/अप्लाई – क्लिक से
  • केटेगरी – सरकारी योजनाएं

सीएससी क्या है CSC Centre Kya Kai

CSC Centre Kya Kai: सबसे पहले सीएससी का पूरा नाम जाने CSC FULL NAME कॉमन सर्विस सेंटर होता है इसको हिंदी में जनसेवा केंद्र के नाम से भी जाना जाता है कॉमन सर्विस सेंटर किसी भी पंजीकृत गाँव के स्तर पर इंटरप्रेन्योर द्वारा चलाया जा सकता है

सीएससी/जनसेवा केद्र एक प्रकार की योजना है जिसे केंद्र सरकार ने जुलाई 2009 में शुरू किया था इस योजना का लाभ कोई भी भारत के नागरिक प्राप्त कर सकता है लेकिन योजना का लाभ लेने के लिए शर्ते/पात्रता पूरा करना होगा साथ ही CSC ID प्राप्त करना होगा/बनाना होगा

- Advertisement -

सीएससी रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कैसे करें

अगर आप खुद का CSC लेना चाहते है ऐसे में नियम शर्ते, योग्यता, डॉक्यूमेंट के बारें में पहले जाने –

- Advertisement -
  1. कॉमन सर्विस सेंटर नियम व् शर्तें क्या है
  • अगर आप सीएससी रजिस्ट्रेशन/CSC ID प्राप्त करना चाहते है
  • ऐसे में आपको सीएसी केंद्र का लाइसेंस लेना होगा
  • अगर आपके पास सीएसी केंद्र का लाइसेंस है तो
  • बहुत से काम सीएसी सेंटर से करके पैसा कमाई कर सकते है
  • सीएससी केंद्र पर न्यू आधार कार्ड आवेदन/आधार कार्ड अपडेट/पैन कार्ड आवेदन इत्यादि कार्य किया जा सकता है
  1. सीएससी के लिए योग्यता

CSC रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन किया जा सकता है एंव सीएससी के लिए योग्यता निम्नवत होनी चाहिए –

  • CSC Center खोलने के लिए उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए
  • सीएससी सेंटर जहा खोलना है उस स्थान/आसपास सीएससी केंद्र CSC Center पहले से न हो
  • 10वी पास होना चाहिए
  • कंप्यूटर और इन्टरनेट का बेसिक ज्ञान होना चाहिए
  • इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए
  • एक फिंगरप्रिंट स्केनर होना चाहिए
  • यूपीएस होना चाहिए
  • एक से दो लैपटॉप और कंप्यूटर होना चाहिए
  • कलर प्रिंटर होना चाहिए
  • लाइट जाने के कंडीशन में कम से कम 4 घंटे का बेटरी बेकअप होना चाहिए
  • मोबाईल नम्बर जो सीएसी रजिस्ट्रेशन में देना होगा
  1. सीएससी के लिए डॉक्यूमेंट क्या क्या चाहिए

एक सीएससी रजिस्ट्रेशन के के लिए निम्नवत डॉक्यूमेंट/दस्तावेज चाहिए होगा –

  • आधार कार्ड चाहिए CSC ID बनाने के लिए
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आवेदक का बैंक खाता नंबर
  • एक कैंसिल चेक

सीएससी आईडी कैसे बनाएं

  1. CSC ID Kaise Banaye – सीएससी आईडी बनाना या रजिस्ट्रेशन करना बहुत आसान प्रक्रिया है जो निम्नवत है.
  • CSC ID बनाने के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल पर जाएँ
  • उसके बाद सीएससी रजिस्ट्रेशन आईडी के लिए New VLE Registration विकल्प पर क्लिक करें
  • इसके बाद CSC Registration के लिए ONLINE FORM खुलेगा
  • इस फॉर्म में नाम/मोबाइल नम्बर/आधार नंबर इत्यादि भरना है
  • CSC FORM/APPLICATION भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें
  • अब न्यू पेज खुलेगा ऐसे में आप कियोस्क टैब पर क्लिक करें
  • इसके बाद नाम, पता, बैंक खाता, शिक्षा दस्तावेज़ इत्यादि की जानकारी भरें
  • अगले चरण में खाता धारक का नाम/आईएफएससी कोड/शाखा का नाम इत्यादि भरें
  • कुछ दस्तावेज जैसे पेन कार्ड/आधार कार्ड/पासबुक/सीएससी सेंटर की फोटो इत्यादि अपलोड करें
  • अपलोड होने के बाद अगले चरण पर जाए
  • उसके बाद जो बुनयादी सर्विस चाहिए उन्हें चुने
  • अभी तक जो आपने भरा है वह सभी जानकारी दिखाया जाएगा तो उसकी समीक्षा करें
  • सभी विवरण सही होने पर आगे बढ़े, इसके लिए सबमिट पर क्लिक करें
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद अंतिम प्रक्रिया में ईमेल भेजा जायेगा
  • अगर आपको सीएसी/जनसेवा केंद्र/आईडी का रजिस्ट्रेशन नंबर मिल गया
  • ऐसे में आप अपना खुद का सीएसी/जनसेवा केंद्र खोल सकते है
  • साथ ही पैसा भी सर्विस देकर कमाई कर सकते है
  1. CSC STATUS KAISE CHECK KARE

अगर आपने सीएसी केंद्र/आईडी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन/आवेदन/अप्लाई किया है तो ऐसे CSC Status Check करें:-

  • CSC STATUS CHECK करने के लिए अधिकारिक पोर्टल पर जाएँ
  • होम पेज पर CSC एप्लीकेशन स्टेटस का आप्शन पर क्लिक करें
  • इसके बाद मांगी गई जानकारी सही सही भरें जैसे आधार नंबर/नाम/प्रमाणीकरण इत्यादि
  • सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट आप्शन पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने सीएससी एप्लीकेशन स्टेटस दिखाया जा रहा होगा

सीएससी लॉगिन कैसे करें

अगर आपके पास CSC ID पहले से है तो निम्नवत तरीके से लॉग इन करें –

  1. CSC Login
  • सीएसी लॉग इन करना काफी आसान है
  • इसके लिए आपको सीएसी पोर्टल के होमपेज पर जाना है
  • अब आपको होम पेज पर सीएससी लॉग इन का आप्शन मिल जायेगा तो क्लिक कर देना है
  • लॉग इन पर क्लिक करने के बाद आपसे यूजरनाम और पासवर्ड भरने के लिए कहा जाएगा
  • तो इसे भरे और फिर लॉग इन आप्शन पर क्लिक करे
  • इस तरह से सीएससी लॉग इन कर सकते है और सीएससी सर्विस का फायदा ले सकते है
  1. सीएससी आईडी से क्या क्या कर सकते हैं

अगर आपके आप सीएससी आईडी है CSC ID है तो बहुत से काम ऑनलाइन कर सकते है कुछ कार्य निम्नवत है :-

  • सीएससी आईडी से पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है
  • बीमा योजना के लिए आवेदन सीएससी आईडी से कर सकते है
  • सरकारी और गैर सरकारी कार्यो का आवेदन कर सकतें है
  • जन्म प्रमाणपत्र के लिए आवेदन कर सकतें है
  • मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए आवेदन कर सकते है
  • आधार कार्ड के लिए आवेदन आवेदन कर सकतें है
  • सरकारी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन/आवेदन कर सकतें है
  • पेंशन योजना के लिए आवेदन कर सकतें है
  • इत्यादि कार्ड CSC ID से किया जा सकता है

यह भी पढ़े –

Gorakhpur Hindi
Gorakhpur Hindihttps://gorakhpurhindi.com
गोरखपुर न्यूज़ इन हिंदी : गोरखपुर, उत्तर प्रदेश, भारत का एक जिला है और इस जिले में पर्यटन स्थल, चिड़िया घर, नौका विहार, रेलवे संग्रहालय, पार्क, मॉल, सिनेमा थियेटर इत्यादि मौजूद है गोरखपुर न्यूज़ इन हिंदी आपको वह सभी न्यूज़ से अवगत करती है जो आपके काम के हो अगर आप गोरखपुर के किसी स्थान के बारे में जानकारी चाहते है तो इस वेबसाइट पर वह सभी न्यूज़ खबर पढने को मिलेगा ~ नदीम गोरखपुरी
सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

यह भी पढ़े

Recent Comments