Homeइस्लामनजर कैसे उतारे नजर उतारने का उपाय Nazar Kaise Utare in Hindi

नजर कैसे उतारे नजर उतारने का उपाय Nazar Kaise Utare in Hindi

- Advertisement -

नजर कैसे उतारे नजर उतारने का सरल एंव आसान उपाय Nazar Kaise Utare Hindi: हर इंसान के जीवन में कुछ समय ऐसे आ जाते है जब अचानक से नार्मल चल रहे जीवन में कई तरह की समस्या आने लगती है जैसे:- आर्थिक, स्वास्थ, व्यापार एंव नौकरी से सम्बंधित ऐसे में धर्मो के मान्याताए है कि व्यक्ति को बुरी नजर लगी है अगर आपको महसूस होता है आपको या आपके परिवार में किसी को भी बुरी नजर लगी हुई है ऐसे में आपको नजर उतारने का सरल उपाय करने की जरुरत है आइये जाने नजर कैसे उतारे सरल उपाय मंत्र दुआं इन हिंदी (Nazar Kaise Utare Upay in Hindi)

- Advertisement -

बुरी नजर लगने के लक्षण

Nazar lagne ke lakshan in Hindi: अगर किसी व्यक्ति को या परिवार के किसी सदस्य को या अन्य तरह के नजर लग जाए तो ऐसे में नजर लगने के लक्षण के समझा जा सकता है आइये जाने नजर दोष के लक्षण की जानकारी:-

  • सिर में हमेशा दर्द होना
  • घबराहट होना
  • जीवन में कई तरह की समस्या आ आना
  • किसी भी कार्य में सफलता नहीं मिलना
  • नकारात्मक बातें बार बार मष्तिक में चलना
  • अचानक से घर में कलह चालू हो जाना
  • आर्थिक स्थिति अचानक से कमजोर होना
  • जरुरत से अधिक खर्च का बढ़ जाना
  • बढ़िया व्यापार का अचानक से ठप होना
  • बच्चे को नजर लगने पर बच्चे का बार बार रोना एंव चुप नहीं होना इत्यादि

नजर कैसे उतारे Nazar Kaise Utare

Nazar Kaise Utare Upay in Hindi: अगर किसी तरह की नजर दोष से आप या आपके परिवार में परेशान हो ऐसे में निम्नवत नजर उतारने के उपाय करे:-

  • अगर किसी को नजर दोष लगा हुआ है तो उस व्यक्ति को चाहिए कि भैरो बाबा मंदिर में मिलने वाले काले धागे को हाथ या फिर गले में धारण करे
  • हनुमान चालीसा एंव बजरंग बाण का नियमित रूप से जाप करने से बुरी नजर से बचा जा सकता है, साथ ही बुरी नजर अगर किसी को लगा हो ऐसे में जाप करने से बुरी नजर उतर जाती है
  • बुरी नजर दोष से बचने का सबसे बढ़िया एंव आसान उपाय है पंचमुखी का हनुमान जी का लॉकेट धारण करना
  • अगर नजर दोष लगा है ऐसे में आपको हनुमान मंदिर में जाना चाहिए एंव हनुमान जी के कंधो का सिंदूर माथे पर तिलक के रूप में लगाना चाहिए इस तरह से बुरी नजर से छुटकारा मिलेगा

नजर कैसे उतारे उतारने के उपाय

Buri Nazar Utarne ke Upay In Hindi: अगर आपको महसूस हो रहा है आपके ऊपर बुरी नजर दोष है ऐसे में आप रोटी, नमक मिर्च से नजर उतारने के उपाय करे:- namak mirch se nazar utarna

  • नजर दोष उतारने के लिए सबसे पहले एक रोटी बनाये लेकिन उसे केवल एक तरफ से ही पकाना है
  • अब आप रोटी के पके हुए साइड में तेल लगाये उसके बाद लाल मिर्च एंव नमक रोटी पर डाले
  • अब जिस व्यक्ति को या किसी बच्चे को या जिसे भी नजर दोष है उसके सिर के ऊपर, रोटी को ७ बार घुमाए इसके बाद रोटी को किसी भी चौराहे पर ले जाकर रख दे
  • इस तरह से बुरी नजर से पीड़ित व्यक्ति या बच्चा जो भी है उसका नजर दोष दूर हो जाएगा

Buri Nazar Utarne ke Upay In Hindi

Buri Nazar Utarne ke Upay In Hindi | नजर कैसे उतारे उपाय
Gorakhpur Hindi
Gorakhpur Hindihttps://gorakhpurhindi.com
गोरखपुर न्यूज़ इन हिंदी : गोरखपुर, उत्तर प्रदेश, भारत का एक जिला है और इस जिले में पर्यटन स्थल, चिड़िया घर, नौका विहार, रेलवे संग्रहालय, पार्क, मॉल, सिनेमा थियेटर इत्यादि मौजूद है गोरखपुर न्यूज़ इन हिंदी आपको वह सभी न्यूज़ से अवगत करती है जो आपके काम के हो अगर आप गोरखपुर के किसी स्थान के बारे में जानकारी चाहते है तो इस वेबसाइट पर वह सभी न्यूज़ खबर पढने को मिलेगा ~ नदीम गोरखपुरी
सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

यह भी पढ़े

Recent Comments