HomeShubhkamnayeनए साल की शुभकामनाएं 2023 Naya saal ki Shubhkamnaye in Hindi

नए साल की शुभकामनाएं 2023 Naya saal ki Shubhkamnaye in Hindi

- Advertisement -

नए साल की शुभकामनाएं 2023 Naya saal ki Shubhkamnaye in Hindi: हर वर्ष की तरह नया साल 2023 बहुत ही करीब है ऐसे में पुरे विश्व में नए साल को बहुत धाम से मनाया जाएगा ऐसे में हम भारत के लोग नया साल पर एक दुसरे को नए साल की शुभकामनाएं सन्देश शायरी इत्यादि भेजते है

- Advertisement -

नया साल कैसे मनाये

  • न्यू ईयर आने पर एक अलग तरह की ख़ुशी होती है ऐसे में आप नया साल पर दोस्तों के साथ पार्टी कर सकते है इसके लिए अपने दोस्तों से मिले एंव पार्टी करे
  • नया साल कैसे मनाये अगर आप सोच रहे है तो आपको बता दे दुनिया में आप कही भी रहे लेकिन परिवार के बिना कुछ भी अच्छा नहीं लगता ऐसे में आप नए साल पर अपने परिवार के साथ नया साल मनाये इसके लिए कही घुमने जा सकते है साथ ही किसी अच्छे होटल में जाकर खाना भी खा सकते है
  • दोस्तों एंव परिवार के साथ अगर नया साल नहीं मनाना चाहते है ऐसे में अपने रिश्तेदार के घर जाकर नया साल इंजॉय कर सकते है और रिश्तेदारों को मिलकर नए साल की बधाई एंव शुभकामनाए दे सकते है
  • आज के समय में गर्लफ्रेंड एंव बॉयफ्रेंड सभी के होते है ऐसे में आप गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को नए साल 2023 की बधाई एंव शुभकामनाए देने के साथ साथ कोई गिफ्ट देकर पार्टी कर सकते है

नए साल की शुभकामनाएं 2023

न्यू ईयर 2023 की बधाई एंव शुभकामनाए बहुत जल्दी शुरू होने वाला है ऐसे में हम आपके लिए नया साल की शुभकामनाए मैसेज शायरी लेकर हाजिर है (Naya saal ki Shubhkamnaye in Hindi)

कुछ इस तरह से नए साल की शुरुआत होगी

चाहत अपनों की सबके साथ होगी

न फिर गम की कोई बात होगी

क्योंकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी.

नए साल की शुभकामनाए

जब वह दूर जाते है

तो हाल बदल देते है

और जब पास आते है

तो साल बदल देते है

नए साल की शुभकामनाए 2023

इस बात का सदा रखना ध्यान

हर समस्या का होता है समाधान

नए साल की बधाई एंव शुभकामनाए हो आपको

बाकी मैं नहीं दूंगा ज्यादा ज्ञान

नए साल की शुभकामनाए

नए साल की शुभकामनाएं संस्कृत में

नया साल आने पर लोग नए साल की शुभकामनाए संस्कृत में, हिंदी में, उर्दू में, मराठी में इंग्लिश में इत्यादि शब्दों में फेसबुक वाट्सएप्प पर भेजते है ऐसे में पढ़े नए साल की शुभकामनाएं संस्कृत में

आशासे यत् नववर्षं भवतु मङ्गलकरम् अद्भुतकरञ्च।
जीवनस्य सकलकामनासिद्धिरस्तु।
भावार्थः
मुझे उम्मीद है कि नया साल आपके लिए एक सुखद आश्चर्य लेकर आएगा।
आप जीवन में जो कुछ भी चाहते हैं, वह आपको मिले।

नए साल की शुभकामनाएं संस्कृत में

सर्वस्तरतु दुर्गाणि सर्वो भद्राणि पश्यतु।
सर्वः कामानवाप्नोतु सर्वः सर्वत्र नन्दतु।।
भावार्थः
सब लोग कठिनाइयों को पार करें,
कल्याण ही कल्याण देखें,
सभी की मनोकामना पूर्ण हो,
सभी हर परिस्थिती में आनंदित हो।

नए साल की शुभकामनाएं संस्कृत में

नया साल की शायरी 2023

अगर आप अपने दोस्त परिवार एंव करीबी लोगो से नए साल पर दूर है ऐसे में आप नया साल की शायरी 2023 में भेजे और मनाये नया साल

मजे करने के चक्कर में

न बिगाड्नी यह जवानी है

संघर्षो के समुन्दर से सफलता पानी है

नए साल में पूरी मेहनत लगनी है

नया साल की शायरी 2023

मुझे तेरे ख्वाबो से प्यार इतना है

कि खुद को उनके लिए निसार कर दूँ

करूँ बस तुझसे मुहब्बत इतनी कि

अपना ये साल तेरे नाम कर दूँ

नया साल की शायरी 2023

इस नए साल में खुशियों की बरसाते हो

प्यार के दिन और मुहब्बत भरी राते हो

रंजिस नफरते मिट जाए सदा के लिए

सभी के दिल में ऐसी चाहते हो

नया साल की शायरी 2023
- Advertisement -

नया साल की फोटो 2023

अगर आप वाट्सएप्प फेसबुक पर नया साल की फोटो HD इमेज HD में चाहते है तो जल्दी ही आपके लिए नया साल की फोटो HD 2023 के लिए शेयर किया जाएगा

नए साल की शुभकामनाएं 2023 Naya saal ki Shubhkamnaye in Hindi
Naya saal ki Shubhkamnaye 2023

अन्य पढ़े

Gorakhpur Hindi
Gorakhpur Hindihttps://gorakhpurhindi.com
गोरखपुर न्यूज़ इन हिंदी : गोरखपुर, उत्तर प्रदेश, भारत का एक जिला है और इस जिले में पर्यटन स्थल, चिड़िया घर, नौका विहार, रेलवे संग्रहालय, पार्क, मॉल, सिनेमा थियेटर इत्यादि मौजूद है गोरखपुर न्यूज़ इन हिंदी आपको वह सभी न्यूज़ से अवगत करती है जो आपके काम के हो अगर आप गोरखपुर के किसी स्थान के बारे में जानकारी चाहते है तो इस वेबसाइट पर वह सभी न्यूज़ खबर पढने को मिलेगा ~ नदीम गोरखपुरी
सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

यह भी पढ़े

Recent Comments