- Advertisement -
नवरात्रि पूजन विधि मंत्र Navratri Puja Vidhi Mantra New: हर वर्ष नवरात्री का पर्व आता है ऐसे में हम आपको नवरात्रि पूजन विधि और नवरात्रि पूजन मंत्र की जानकारी दे रहे है जल्दी ही PDF भी अपडेट करेंगे
नवरात्रि पूजन विधि
- PUJAN VIDHI: नवरात्रि पूजा/पूजन विधि बहुत सरल है
- सबसे पहले चैत्र प्रतिपदा को ब्रह्म मुहूर्त में स्नान कर ले
- इसके बाद घर के ही किसी पवित्र स्थान पर साफ़ मिटटी से वेदी बना ले
- जौ और गेहूं का इस्तेमाल वेदी बनाने में करें
- इसके बाद वेदी पर पूजन करें और सोना/चांदी/मिटटी का कलश स्थापित कर दें
- अब आम का पत्ता/दुर्वा/पंचामृत इत्यादि कलश में डालकर बाँध धागे से बाँध दें
- इसके बाद गणेश पूजन करें
- अब वेदी के किनार पर, देवी की किसी धातु, पाषाण, मिट्टी व चित्रमय मूर्ति को पुरे विधि मंत्र के इस्तेमाल से विराजमान करें
- अब पुष्प/धूप/दीप/नैवेद्य/आचमन/पुष्पांजलि/मस्कार/प्रार्थना/आसन/पाद्य/अर्द्ध/आचमय/स्नान/वस्त्र,/गंध/अक्षत/ इत्यादि से सच्चे मन से पूजा करें
- दुर्गा सप्तशती का पाठ दुर्गा स्तुति करें
- पाठ स्तुति हो जाने के बाद दुर्गाजी की आरती करें
- इसके बाद भक्तों को प्रसाद वितरित करें।
- इसके बाद कन्या को भोजन कराना चाहिए
- कन्या भोजन पश्चात् खुद भी भोजन ग्रहण करें
HIGHLIGHT Navratri Puja Vidhi
- प्रतिपदा के दिन घर में ही ज्वारे को बोया जाता है
- इन ज्वारो को जिसमे आप बोयेंगे उसे सिर पर रखे
- इसके बाद किसी नदी/तालाब में ले जाए एंव विसर्जन कर दें
- अष्टमी तथा नवमी महातिथि होती है
- इसलिए इस दिन पारायण के बाद हवन जरुर करें
- इसके बाद पहले ही की तरह कन्याओं को भोजन कराना चाहिए
- Advertisement -