Homeइस्लामनमाज़े जनाज़ा का तरीका दुआ Namaz e Janaza ka Tarika Hindi

नमाज़े जनाज़ा का तरीका दुआ Namaz e Janaza ka Tarika Hindi

नमाज़े जनाज़ा का तरीका दुआ Namaz e Janaza ka Tarika Hindi नमाज़े जनाज़ा की नियत हिंदी उर्दू में नाबालिक बच्चे (लड़का) की जनाजे की दुआ Namaz e Janaza क्या होता है

- Advertisement -

नमाज़े जनाज़ा का तरीका दुआ Namaz e Janaza ka Tarika Hindi~ इस्लाम धर्म में जब कोई इंतकाल कर जाता है। (इंतकाल का मतलब मृत्यु. मर जाना, दुनिया छोड़ देना, आखिरत की और जाना इत्यादि)

ऐसे में नमाज़े जनाज़ा पहले पढ़ा जाता है फिर बाद में कब्र में दफन किया जाता है। नमाज़े जनाज़ा की नियत कैसे करें? हिंदी में, उर्दू में, मय्यत की दुआ इन हिंदी, जनाजे की नमाज में क्या पढ़ा जाता है? इत्यादि की जानकारी इसे लेख में बताने की कोशश करेंगे।

नमाज ए जनाजा

Namaz e Janaza in Hindi: इस्लाम धर्म में नमाज ए जनाजा या सलात अल-जनाज़ा(अरबी) अंतिम संस्कार या अंतिम विदाई की एक प्रथा है। जिस तरह से हिन्दू धर्म में जब किसी की मृत्यु हो जाती है। ऐसे में उसका अंतिम संस्कार किया जाता है। ठीक इसी तरह से मुस्लिम समुदाय में अंतिम संस्कार को नमाज ए जनाजा या सलात अल-जनाज़ा के नाम से जाना जाता है। नमाज ए जनाजा क्या होता है समझ गए होंगे यही उम्मीद है।

- Advertisement -

अगर किसी मुस्लिम व्यक्ति की मय्यत हो जाती है। ऐसे में सभी मुस्लिम भाई का फर्ज बनता है नमाज ए जनाजा में शामिल हो। अगर कोई मुस्लिम व्यक्ति जनाजा शामिल नहीं होता है खुद जवाबदेह होगा क्योकि अल्लाह पाक जो गैब की बाते जानता है।

नमाज़े जनाज़ा की नियत हिंदी में | नमाज़े जनाज़ा का तरीका

Namaz e Janaza ki Niyat in Hindi Urdu: ऐसे बहुत से मुस्लिम भाई है। जिन्हें नमाजे जनाजा की नियत भूल जाता है। ऐसे में नमाजे जनाना की नियत कैसे करे सीखे। ऐसे तो नेकी का दबोदर नियत पर निर्भर करता है। क्योकि अल्लाह पाक बखूबी सबके दिलो का हाल जानता है।

  • जनाजे की नमाज़ की नियत यूँ है कि-
  • “नियत की मैंने नमाज ए जनाजा की 4 त्क्बीरो के साथ
  • वास्ते अल्लाह ता अला के दुआ इस मय्यत के लिए
  • पीछे इस इमाम के, मुंह मेरा काबा शरीफ की तरफ~ अल्लाहु अकबर”

नमाज़े जनाज़ा का तरीका

Namaz e Janaza ka Tarika: हर जानदार को मौत का मजा चखना है जिसकी जनाजे की नमाज दुनिया के मौजूद इंसान/रिश्तेदार/पड़ोसी/इत्यादि पढ़ते है आइये जाने नमाज़े जनाज़ा का तरीका

  • नमाजे जनाजा पढ़ने का तरीका यूँ है कि-
  • पहले नमाज की नियत करें
  • जब “अल्लाहु अकबर” कहे तो
  • कान तक हाथ उठा कर ले जाए
  • फिर नाफ के नीचे हस्बे-दस्तूर दोनों हाथ को बाँध ले
  • अब जनाजे की नमाज पढ़ने के लिए सना पढ़े।
  • सना: “सुबहाना कल्ला हुम्मा व बिहम्दिका
  • व तबारा कस्मुका व त’आला जद्दुका वला इलाहा गैरुका”
  • सना तर्जुमा: ए अल्लाह मैं तेरी पाकि बयां करता हु और
  • तेरी तारीफ करता हूँ और तेरा नाम बरकतवाला है
  • बुलंद है तेरी शान और नहीं है माबूद तेरे सिवा कोई
  • नमाज ए जनाजा (Namaz e Janaza) में सना पढ़ने के बाद
  • दूसरी बार अल्लाहु अकबर कहे और दरूद शरीफ पढ़े
  • इसके बाद नमाज की “अत्तहिय्यात” के बाद जो “दरूद शरीफ” पढ़ा जाता है
  • उसी दरूद शरीफ का पढ़ना बेहतर है
  • बगैर हाथ उठाये तीसरी बार अल्लाहु अकबर कहे
  • इसके बाद जनाजे की नमाज जिसकी पढ़ रहे है उस मय्यत/मरहूम के लिए मगफिरत दुआ मागे।
  • चौथी बार अल्लाहु अकबर कहे और उसके बाद बगैर कोई दुआ पढ़े हाथ खोल कर सलाम फेर दे।
  • सलाम में मय्यत व् फरिश्तो और हाजिरिनो की नियत करे।

बालिग़ मर्द की नमाज ए जनाजा की दुआ

Baligh Mard Ki Namaz-e-Janaza Ki Dua

  • “अल्लाहुम्मग्फिरली हय्यिना व मय्यितिना व शाहिना
  • व गाइबिना व सगिरिना व कबिरिना व जाकारिना
  • व उनसाना अल्लाहुम्मा मन अहयइतहु मिन्ना फ़अहइही
  • अल्ल इस्लामी व मन फ़तवफ़्फ़ाहू मिन्ना फ़तवफ़्फ़ाहू अललईमान” ~ बालिग़ मर्द की नमाज ए जनाजा दुआ

बालिग़ औरत की नमाज ए जनाजा की दुआ

Baligh Aurat Ki Namaz-e-Janaza Ki Dua

  • “अल्लाहुम्मग्फिरली हय्यिना व मय्यितिना व शाहिना
  • व गाइबिना व सगिरिना व कबिरिना व जाकारिना
  • व उनसाना अल्लाहुम्मा मन अहयइतहु मिन्ना फ़अहइही
  • अल्ल इस्लामी व मन फ़तवफ़्फ़ाहू मिन्ना फ़तवफ़्फ़ाहू अललईमान” ~ बालिग़ औरत की नमाज ए जनाजा दुआ

नाबालिक बच्चे की जनाजे की दुआ

  • नाबालिक बच्चे की जनाजे की दुआ (लड़का/लड़के) के लिए यूँ है कि-
  • अल्लाहुम्मज् अल्हा लना फ़रातव वज्अल्हा लना
  • अज्रव व जुख़्रव वज्अल्हा लना शाफ़िअव व मुशफ़्फाअह ~ नाबालिक बच्चे की जनाजे की दुआ (लड़का)

नाबालिक बच्चे की जनाजे की दुआ

  • नाबालिक बच्चे की जनाजे की दुआ (लड़की) के लिए यूँ है कि-
  • अल्लाहुम्मज् अल्हा लना फ़रातव वज्अल्हा लना
  • अज्रव व जुख़्रव वज्अल्हा लना शाफ़िअव व मुशफ़्फाअह ~ नाबालिक बच्चे की जनाजे की दुआ (लड़की)

कब्र पर मिट्टी देने की दुआ

जब बच्चा बच्ची मर्द औरत लड़का लड़की कोई भी इनमे से इन्तेकाल कर जाता है तो मिटटी देना चाहिए मिट्टी देने की दुआ सबके लिए एक जैसे है जो निम्न है

  • पहली बार मिट्टी देने की दुआ~ मिन्हा खलक ना कुम
  • दूसरी बार मिटटी देने की दुआ ~ व फिहा नोइदोकुम
  • तीसरी बार मिट्टी देने की दुआ ~ व मिन्हा नुखरे जोकुम तरतुल उखरा
  • मिटटी देने या डालने की की दुआ इमेज के साथ पायें क्लिक से

सम्बंधित नमाज़े जनाज़ा का तरीका

- Advertisement -
Gorakhpur Hindi
Gorakhpur Hindihttps://gorakhpurhindi.com
गोरखपुर न्यूज़ इन हिंदी : गोरखपुर, उत्तर प्रदेश, भारत का एक जिला है और इस जिले में पर्यटन स्थल, चिड़िया घर, नौका विहार, रेलवे संग्रहालय, पार्क, मॉल, सिनेमा थियेटर इत्यादि मौजूद है गोरखपुर न्यूज़ इन हिंदी आपको वह सभी न्यूज़ से अवगत करती है जो आपके काम के हो अगर आप गोरखपुर के किसी स्थान के बारे में जानकारी चाहते है तो इस वेबसाइट पर वह सभी न्यूज़ खबर पढने को मिलेगा ~ नदीम गोरखपुरी
सम्बंधित लेख

यह भी पढ़े

Recent Comments