Homeइस्लाममगफिरत की दुआ इन हिंदी Maghfirat Ki Dua in Hindi New

मगफिरत की दुआ इन हिंदी Maghfirat Ki Dua in Hindi New

- Advertisement -

मगफिरत की दुआ इन हिंदी Maghfirat Ki Dua in Hindi अल्लाह मगफिरत फरमाए दुआ ए मगफिरत हिंदी में मगफिरत का मतलब मरहूम के लिए मगफिरत की दुआ हिंदी में

- Advertisement -

ऐसा कोई न होगा जिनके परिवार के इस दुनिया को न छोड़ चुके हो ऐसे में अपने परिवार/खानदान/दुनिया के तमाम मुसलमान के लिए मगफिरत के लिए दुआ करना चाहिए इससे दुनिया से रुखसत हो गए लोगो को कब्र में बहुत ही फायदा एंव आराम मिलता है तो आइये जाने मगफिरत की दुआ हिंदी में और मगफिरत क्या होता है

मगफिरत क्या होता है

  • जो लोग दुनिया छोड़ चुके है या इन्तेकाल कर चुके है
  • उनके लिए दुनिया में मौजूद इंसान/परिवार के लोग अल्लाह पाक से
  • उनके लिए कब्र के अजाब से बचाने के लिए मगफिरत की दुआ करते है
  • जिससे जिस इंसान की मय्यत हो चुकी है उसे अल्लाह पाक के अजाब से छुटकारा मिले
  • उस मय्यत वाले इंसान को अल्लाह पाक जन्नत में आला मुकाम फरमाए
  • यह दुआ जो मांगी जाती है इसे ही मगफिरत की दुआ कहा जाता है

Maghfirat ki Dua मगफिरत की दुआ

  • Marhoom ki Maghfirat ki Dua Hindi
  • मगफिरत की दुआ करने से पहले कब्रिस्तान पर फातिहा पढ़ने का जो बताया गया है उसे पढ़े
  • इसके बाद अल्लाह पाक की रहमत के लिए अल्लाह की बारगाह में मगफिरत की दुआ करे
  • अल्लाह पाक से रो रो कर दुआ मांगे दुआ मांगने के तरीका नीचे पढ़े:-

मगफिरत की दुआ इन हिंदी

Maghfirat ki Dua In Hindi:-
या अल्लाह तू रहीम है, तू करीम है
तू पाक बेनियाज है तू गहफुरु रहीम है
तेरे सिवा या मेरे अल्लाह कोई इबादत के लायक नहीं
'या अल्लाह तू सारें जहाँ का मालिक है

इसके बाद तीन मर्तबा “दरूदे इब्राहिम” पढ़े

  • मगफिरत की दुआ से पहले 3 बार दरूद इब्राहिम पढ़े
  • उसके बाद नीचे जैसे बताया गया है ठीक वैसे मगफिरत की दुआ मांगे
  • या अल्लाह मैंने तेरे “कलाम ए पाक” की तिलावत की
  • या अल्लाह मैंने इसे पढने में बेशक और बेशुमार टूटी फूटी गलतियां की होंगी या अल्लाह
  • तू अपने फज़ल ओ करम से इन तमाम टूटी फूटी गलतियों को माफ फरमा दे
  • या अल्लाह मैंने जो तेरे बारगाह में कलाम ए पाक की तिलावत की उसे कबूल फरमा
  • इसका सवाब देश दुनिया के तमाम मुसलमीन और मुसलमान को
  • जो इस दुनिया को छोड़ चुके या इस दुनिया से रुखसत कर चुके है उन्हें पहुंचा
  • या मेरा अल्लाह दुनिया के तमाम मुसलमानो और मेरे खर खानदान के लोगो को दादा दादी ,,,,,,नाम जोड़े की मगफिरत अता फरमा
  • इसके बाद तीन बार दुरूद ए पाक पढ़ ले इस तरह मगफिरत की दुआ मुकम्मल हुई
Gorakhpur Hindi
Gorakhpur Hindihttps://gorakhpurhindi.com
गोरखपुर न्यूज़ इन हिंदी : गोरखपुर, उत्तर प्रदेश, भारत का एक जिला है और इस जिले में पर्यटन स्थल, चिड़िया घर, नौका विहार, रेलवे संग्रहालय, पार्क, मॉल, सिनेमा थियेटर इत्यादि मौजूद है गोरखपुर न्यूज़ इन हिंदी आपको वह सभी न्यूज़ से अवगत करती है जो आपके काम के हो अगर आप गोरखपुर के किसी स्थान के बारे में जानकारी चाहते है तो इस वेबसाइट पर वह सभी न्यूज़ खबर पढने को मिलेगा ~ नदीम गोरखपुरी
सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

यह भी पढ़े

Recent Comments