Homeसरकारी योजनालेबर कार्ड रिन्यू कैसे करें Labour Card Renewal Kaise Kare

लेबर कार्ड रिन्यू कैसे करें Labour Card Renewal Kaise Kare

- Advertisement -

लेबर कार्ड रिन्यू कैसे करें Labour Card Renewal Kaise Kare Free shramik card ko renewal kaise kare श्रमिक कार्ड रिन्यू कैसे करें labour card renewal online up

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश (UP) राज्य के श्रमिक के लिए राज्य सरकार ने लेबर कार्ड योजना का आरम्भ किया है इस योजना के तहत गरीब एंव आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को सहायता राशि प्रदान की जाती है

अगर आपने अभी तक लेबर कार्ड के लिए अप्लाई नहीं किया है तो आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें लेकिन जो लोग श्रमिक कार्ड या लेबर कार्ड का लाभ ले रहे थे और उनके लेबर कार्ड वैलिडिटी ख़त्म तो हो चुकी है उन्हें अपने लेबर कार्ड को रिन्यू करना चाहिए आगे जाने लेबर कार्ड या श्रमिक कार्ड को रिन्यू कैसे करें?

श्रमिक कार्ड नवीनीकरण UP

लेबर कार्ड रिन्यू नियम UP श्रमिक कार्ड नवीनीकरण UP

- Advertisement -
  • उत्तर का स्थाई निवासी होना चाहिए
  • श्रमिक कार्ड बनाएं हुए 5 वर्ष पूर्ण हो गए हो या रिन्यू समय हो गया हो
  • शुल्क का भुगतान भी करना होगा
  • केवल आर्थिक रूप से कमजोर मजदुर ही इस सेवा का लाभ प्राप्त कर सकते है
  • लेबर कार्ड या श्रमिक कार्ड रिन्यू करने के लिए आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नंबर होना जरुरी है

Labour Card Renewal – लेबर कार्ड रिन्यू कैसे करें

लेबर कार्ड रिन्यू कैसे करें Labour Card Renewal Kaise Kare Free :

  • उत्तर प्रदेश Labour Card रिन्यू निम्न तरीका से करें –
  • सबसे पहले UPBOC.IN वेबसाइट पर जाएँ
  • अब आपको श्रमिक कार्ड (लेबर कार्ड) विकल्प में जाना है
  • इसके बाद नवीनीकरण की स्थिति पर क्लिक करना है
  • फिर पंजीयन संख्या दर्ज करें एंव सर्च पर क्लिक करें
  • अब आपको सभी जानकारी लेबर कार्ड (लेबर कार्ड) के बारें में दिखाया जाएगा
  • श्रमिक कार्ड (Labour Card) रिन्यू करना है
  • तो इसके लिए लेबर कार्ड “नवीनीकरण” पर क्लिक करें
  • अब श्रमिक कार्ड (लेबर कार्ड) के मालिक की जानकारी दिखाया जाएगा
  • अगर एक वर्ष के रिन्यू करना चाहते है तो एक वर्ष विकल्प को चुने
  • विवरण संसोधित पर अब क्लिक करें एंव OTP प्रक्रिया को पूरा करें
  • इसके बाद ” श्रमिक कार्ड नवीकरण जमा” पर क्लिक करें
  • रिन्यू के लिए अभी कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है लेकिन इसकी कोई गारंटी भी नहीं
Gorakhpur Hindi
Gorakhpur Hindihttps://gorakhpurhindi.com
गोरखपुर न्यूज़ इन हिंदी : गोरखपुर, उत्तर प्रदेश, भारत का एक जिला है और इस जिले में पर्यटन स्थल, चिड़िया घर, नौका विहार, रेलवे संग्रहालय, पार्क, मॉल, सिनेमा थियेटर इत्यादि मौजूद है गोरखपुर न्यूज़ इन हिंदी आपको वह सभी न्यूज़ से अवगत करती है जो आपके काम के हो अगर आप गोरखपुर के किसी स्थान के बारे में जानकारी चाहते है तो इस वेबसाइट पर वह सभी न्यूज़ खबर पढने को मिलेगा ~ नदीम गोरखपुरी
सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

यह भी पढ़े

Recent Comments