Homeचालीसाकुबेर चालीसा इन हिंदी Lyrics Kuber Chalisa in Hindi New

कुबेर चालीसा इन हिंदी Lyrics Kuber Chalisa in Hindi New

कुबेर चालीसा इन हिंदी Lyrics Kuber Chalisa in Hindi कुबेर जी की आरती चालीसा PDF Kuber Aarti CHALISA in Hindi DOWNLOAD PDF LYRICS कुबेर चालीसा इन हिंदी PDF

- Advertisement -

कुबेर चालीसा इन हिंदी Kuber Chalisa in Hindi: धन की प्राप्ति के लिए कुबेर चालीसा आरती का पाठ रोजाना सुबह में करने से अपार धन की प्राप्ति होती है आइये पढ़े कुबेर चालीसा लिरिक्स हिंदी में

कुबेर चालीसा दोहा

  1. Kuber Chalisa in Hindi DOHA
  2. जैसे अटल हिमालय, और जैसे अडिग सुमेर ।
  3. ऐसे ही स्वर्ग द्वार पे, अविचल खडे कुबेर ॥
  4. विघ्न हरण मंगल करण, सुनो शरणागत की टेर ।
  5. भक्त हेतु वितरण करो, धन माया के ढेर ॥

कुबेर चालीसा इन हिंदी

  1. Kuber Chalisa Lyrics in Hindi
  2. जै जै जै श्री कुबेर भण्डारी । धन माया के तुम अधिकारी ॥
  3. तप तेज पुंज निर्भय भय हारी । पवन वेग सम सम तनु बलधारी ॥
  4. स्वर्ग द्वार की करें पहरे दारी । सेवक इंद्र देव के आज्ञाकारी ॥
  5. यक्ष यक्षणी की है सेना भारी । सेनापति बने युद्ध में धनुधारी
  6. महा योद्धा बन शस्त्र धारैं । युद्ध करैं शत्रु को मारैं ॥
  7. सदा विजयी कभी ना हारैं । भगत जनों के संकट टारैं ॥
  8. प्रपितामह हैं स्वयं विधाता । पुलिस्ता वंश के जन्म विख्याता ॥
  9. विश्रवा पिता इडविडा जी माता । विभीषण भगत आपके भ्राता
  10. शिव चरणों में जब ध्यान लगाया । घोर तपस्या करी तन को सुखाया ॥
  11. शिव वरदान मिले देवत्य पाया । अमृत पान करी अमर हुई काया ॥
  12. धर्म ध्वजा सदा लिए हाथ में । देवी देवता सब फिरैं साथ में ॥
  13. पीताम्बर वस्त्र पहने गात में । बल शक्ति पूरी यक्ष जात में ॥
  14. स्वर्ण सिंहासन आप विराजैं । त्रिशूल गदा हाथ में साजैं ॥
  15. शंख मृदंग नगारे बाजैं । गंधर्व राग मधुर स्वर गाजैं ॥
  16. चौंसठ योगनी मंगल गावैं । ऋद्धि-सिद्धि नित भोग लगावैं ॥
  17. दास दासनी सिर छत्र फिरावैं । यक्ष यक्षणी मिल चंवर ढूलावैं ॥
  18. ऋषियों में जैसे परशुराम बली हैं । देवन्ह में जैसे हनुमान बली हैं ॥
  19. पुरुषों में जैसे भीम बली हैं । यक्षों में ऐसे ही कुबेर बली हैं ॥
  20. भगतों में जैसे प्रहलाद बड़े हैं । पक्षियों में जैसे गरुड़ बड़े हैं ॥
  21. नागों में जैसे शेष बड़े हैं । वैसे ही भगत कुबेर बड़े हैं ॥
  22. कांधे धनुष हाथ में भाला । गले फूलों की पहनी माला ॥
  23. स्वर्ण मुकुट अरु देह विशाला । दूर-दूर तक होए उजाला ॥
  24. कुबेर देव को जो मन में धारे । सदा विजय हो कभी न हारे ॥ READ 2ND PAGE……
- Advertisement -
Gorakhpur Hindi
Gorakhpur Hindihttps://gorakhpurhindi.com
गोरखपुर न्यूज़ इन हिंदी : गोरखपुर, उत्तर प्रदेश, भारत का एक जिला है और इस जिले में पर्यटन स्थल, चिड़िया घर, नौका विहार, रेलवे संग्रहालय, पार्क, मॉल, सिनेमा थियेटर इत्यादि मौजूद है गोरखपुर न्यूज़ इन हिंदी आपको वह सभी न्यूज़ से अवगत करती है जो आपके काम के हो अगर आप गोरखपुर के किसी स्थान के बारे में जानकारी चाहते है तो इस वेबसाइट पर वह सभी न्यूज़ खबर पढने को मिलेगा ~ नदीम गोरखपुरी
सम्बंधित लेख

यह भी पढ़े

Recent Comments