खुदा हाफिज एंड अल्लाह हाफिज मीनिंग इन हिंदी Khuda Hafiz and Allah Hafiz Meaning in Hindi: इस्लाम के अनुसार अल्लाह हाफिज का मतलब “अल्लाह हिफाजत करे” इसका इस्तेमाल जब दो लोग मिलते है य फिर जब रुखसत होते है उस समय किया जाता है
- इस्लाम धर्म के जानकार, खुदा हाफिज एंड अल्लाह हाफिज के मीनिंग अलग अलग होते है ऐसा कहते है
- इसलिए इस्लाम धर्म को फॉलो करने वाले अक्सर यह सवाल पूंछते है
- “खुदा हाफिज एंड अल्लाह हाफिज मीनिंग इन हिंदी” अल्लाह हाफिज का रिप्लाई क्या दे?
- अल्लाह हाफिज एंड खुदा हाफिज में दुरुस्त कौन है?
खुदा हाफिज मीनिंग इन हिंदी
मतलब खुदा हाफिज दो शब्दों से मिलकर बना है खुदा एंव हाफिज जिसमे खुदा का मतलब ईश्वर और हाफिज का मतलब हिफाजत होता है
- खुदा हाफिज मीनिंग इन हिंदी ” आप पर खुदा की हिफाजत हो”
अल्लाह हाफिज मीनिंग इन हिंदी
शब्द अल्लाह हाफिज भी दो शब्दों से मिलकर बना है जिसमे अल्लाह का मतलब अल्लाह होता है जबकि हाफिज का मतलब हिफाजत होता है
- अल्लाह हाफिज मीनिंग इन हिंदी “आप पर अल्लाह की हिफाजत हो”
खुदा हाफिज एंड अल्लाह हाफिज का रिप्लाई क्या दे
इस्लाम धर्म के जानकार बताते है इस्लाम धर्म में खुदा शब्द कही पर नहीं मिलता इसलिए खुदा हाफ़िज़ बोलना सही नहीं है कुछ लोग कहते है खुदा का मतलब “इश्वर एंव भगवान” होता है उनका कहना भी सही है लेकिन खुदा हाफ़िज़ कहना नहीं क्योकि अल्लाह का शाब्दिक अर्थ अरबी में ईश्वर और भगवान नहीं होता है
ऐसे में अल्लाह हाफ़िज़ का रिप्लाई अल्लाह हाफिज कहकर देना चाहिए लेकिन खुदा हाफिज कहने से बचना चाहिए क्योकि इस्लाम में खुदा शब्द का जिक्र नहीं मिलता
जाने खुदा हाफिज एंड अल्लाह हाफिज?
- इस्लाम के जानकार बताते है खुदा हाफिज का जिक्र पहली बार पाकिस्तान रेडिओ पर सुना गया था
- उसके बाद से ही खुदा हाफिज का चलन शुरू हुआ
- अक्सर शेर एंव शायरी में शायर खुदा का इस्तेमाल करते है यह भी एक कारण है
- यह खुदा शब्द को लेकर कई सारे भ्रम लोगो के बीच होता है
- इसलिए जो नहीं जानते वह अक्सर खुदा हाफिज का इस्तेमाल करते है
- यह “अल्लाह हाफिज” में अल्लाह शब्द अल्लाह के 99 नाम में से एक है इसलिए अल्लाह हाफिज कहा जा सकता है