Homeगोरखपुर न्यूज़तलाक के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें Online Divorce Hindi New

तलाक के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें Online Divorce Hindi New

- Advertisement -

भारत में तलाक के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? How to File Divorce Online in India Online Divorce In Hindi talaq Rule In Hindi

- Advertisement -

तलाक एक ऐसी प्रकिया है जिसके बारे में अक्सर बहुत से सवाल किये जाते है। जैसे: तलाक के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? तलाक के नया नियम क्या है? इत्यादि

तलाक के लिए ऑनलाइन आवेदन

तलाक एक संवेदनशील और कष्टदायक मामला है भारत में तलाक के लिए इसलिए ही बहुत ही सख्त नियम कानून है। तलाक के लिए ऑनलाइन फाइल करने की बात जब आती है ऐसे में एक सवाल जरुर किया जाता है। तलाक के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है या नहीं? इन सभी सवाल के जवाब इस लेख में देने का प्रयास किया गया है

ऐसे में हम आपको शादी विवाह के बंधन में बंधे जोड़े के सवालों के जवाब देने का प्रयास कर रहे है। जो सबसे अधिक किया जाता है। आगे बढ़ने से पहले आइये जाने तलाक कितने प्रकार के होते हैं?

- Advertisement -

तलाक कितने प्रकार के होते हैं?

भारत में तलाक मूल रूप से दो प्रकार के होते है, जोकि निम्नवत है

- Advertisement -
  • पहला आपसी सहमती से तलाक
  • दुसरा एकतरफा तलाक(विवादित तलाक)।

आपसी सहमति तलाक

जब पति/पत्नी दोनों आपसी सहमती से विवाह को क़ानूनी रूप से भंग करने के लिए सहमत हो। ऐसे में इस तलाक को आपसी सहमती तलाक के नाम से जाना जाता है। यह भारत में सबसे आसान और तेज तलाक लेने की प्रक्रिया है।

इस तलाक को म्युचुअल डिवोर्स के नाम से भी जाना जाता है म्युचुअल डिवोर्स/आपसी सहमती से तलाक में पत्नी/पति का सहमत होना जरुरी है। अगर पति/पत्नी में से कोई एक असहमत हो ऐसे में म्युचुअल डिवोर्स लागू नहीं होता है।

एकतरफा तलाक

यह भी एक तलाक प्रक्रिया है, जिसमे पति/पत्नी में, संपत्ति के विभाजन/गुजारा भत्ता/बाल हिरासत/ अन्य कारण से विवाद पैदा होता है। ऐसे में एकतरफा तलाक की मांग होती है जब पति/पत्नी में से कोई एक तलाक चाहता हो तो इस तलाक प्रक्रिया को एकतरफ़ा/विवादित तलाक के नाम से जाना जाता है। एकतरफा तलाक एक जटिल प्रक्रिया है, साथ ही यह तलाक महंगा/लम्बे समय तक चलने वाली तलाक प्रक्रिया है।

तलाक के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

भारत एक ऐसा देश है जो डिजिटल क्षेत्र में धीरे धीरे आगे बढ़ रहा है ऐसा ही एक फर्म है जो ऑनलाइन तलाक के लिए आवेदन करता है”_

दिल्ली की एक क़ानूनी फर्म है जो तलाक के मामलो में बहुत ही विशेषज्ञ/अनुभवी है यह भारत की पहली क़ानूनी फर्म है जो भारत में म्यूचुअल डिवोर्स को लागू करने की प्रक्रिया सफलता पूर्वक ऑनलाइन डिजाइन किया गया है उन्होंने नवीनतम तकनीक के साथ वर्षों के कानूनी अनुभवों को जोड़ा/ऑनलाइन तलाक आवेदन के लिए सही उपकरण बनाया।

वर्तमान में तलाक के आवेदन/फाइल दिल्ली एनसीआर/गुड़गांव/बैंगलोर/पुणे/मुंबई/हैदराबाद/चेन्नई के फैमिली कोर्ट में सेवा दे रहे हैं।

अगर आप उपरोक्त बताये गए शहर से है और तलाक पति/पत्नी से लेना चाहते है, तो आप ऑनलाइन तलाक के लिए आवेदन फाइल कर सकते है।

  • सबसे पहले आप Mutual Divorce Online की वेबसाइट पर जाए।
  • फिर तलाक के लिए इस वेबसाइट पर रजिस्टर करें
  • रजिस्ट्रेशन प्रकिया को पूरा करने के लिए कुछ जानकारी भरे जैसे: नाम/इमेल/पता/मोबाईल नंबर इत्यादि।
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा होने के बाद लॉग इन आईडी/पासवर्ड मिलेगा
  • जिसके इस्तेमाल आपसी सहमती से तलाक फाइल के लिए आप लॉग इन करें
  • म्यूचुअल डिवोर्स ऑनलाइन टीम कभी भी आपकी जानकारी किसी और के साथ साझा नहीं करती है
  • इसलिए बेफिक्र होकर इस तलाक की पोर्टल का इस्तेमाल करें
  • लॉग इन होने के बाद तलाक ऑनलाइन फॉर्म भरें
  • फिर आपसी सहमती से तलाक प्रकिया को पूरा करे।
  • तलाक के लिए ऑनलाइन आवेदन/म्यूचुअल डिवोर्स से ऑनलाइन से करने के बाद
  • तलाक आवेदन का स्टेटस भी आप लॉग इन करके देख सकते है
  • मतलब आपका काम में कितना प्रोग्रेस है सभी जानकारी आपको प्राप्त हो जाती है।
  • एक बार जब पोर्टल आपकी दी गई जानकारी तलाक से सम्बंधित प्राप्त कर लेते हैं
  • तो आपके मामले को अपने सबसे अनुभवी तलाक वकील को सौंप देते हैं।

खर्चा: तलाक लेने में कितना खर्च आता है?

  • अगर तलाक के लिए सबसे अच्छा वकील ऑनलाइन/ऑफलाइन रखते है
  • ऐसे में आपको तलाक के लिए आवेदन तलाक खर्च लगभग 10 हजार देना होता है।
  • साथ ही तलाक की पूरी प्रकिया में लगभग 40 से 50 हजार का खर्च आता है जो निम्नवत है।
  • एडवांस 10,000 हजार रूपए ड्राफ्टिंग तैयार करने के लिए।
  • प्रथम प्रस्ताव पारित करने के समय 10,000 रूपए।
  • दूसरा प्रस्ताव पारित करने के समय 10,000 रूपए।
  • तलाक डिक्री सौंपने के समय 10,000 रूपए।
  • इस तरह से तलाक खर्च लगभग 40-50 हजार रु. हो जाते है

तलाक के लिए क्या क्या कागज चाहिए

  • विवाह कार्ड /विवाह प्रमाणपत्र।
  • 2 संयुक्त विवाह फोटो दोनों पक्षों के।
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो।
  • आधार कार्ड/दोनों पक्षों का कोई अन्य वर्तमान पता प्रमाण।

वकील: तलाक के लिए सबसे अच्छा वकील

अगर तलाक लेना चाहते है ऐसे में आपके तलाक के लिए सबसे अच्छा वकील की जरुरत होगी

  • सबसे पहले एक अनुभवी वकील से मिले
  • जो फॅमिली कोर्ट का अनुभवी एंव विशेषज्ञ हो।
  • वकील से मिलने के बाद अपनी समस्या बताये
  • और तलाक के आवेदन करना चाहते है कहे।
  • वकील से मिलने के लिए जब जाए कुछ दस्तावेज जो बताये गए है
  • उन्हें साथ ले जाए साथ ही कोर्ट फीस की रकम एंव वकील की फीस।
  • अब आपको वापस आ जाना है, क्योकि इसके आगे की प्रक्रिया वकील खुद करेगा
  • और जब आपको बुलाया जाए तो आपको न्यायालय में उपस्थित होना है।

सम्बंधित: तलाक के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

इस लेख में तलाक से सम्बंधित सभी सवाल के जवाब देने का प्रयास किया गया है अगर फिर भी तलाक से सम्बंधित किसी तरह के सवाल रहे गए है जो आप पूछना चाहते है ऐसे में आप हमारे तलाक विशेषज्ञ से बात कर सकते है तलाक विशेषज्ञ से बात करने के लिए हमें सम्पर्क नंबर पर मैसेज करें

Gorakhpur Hindi
Gorakhpur Hindihttps://gorakhpurhindi.com
गोरखपुर न्यूज़ इन हिंदी : गोरखपुर, उत्तर प्रदेश, भारत का एक जिला है और इस जिले में पर्यटन स्थल, चिड़िया घर, नौका विहार, रेलवे संग्रहालय, पार्क, मॉल, सिनेमा थियेटर इत्यादि मौजूद है गोरखपुर न्यूज़ इन हिंदी आपको वह सभी न्यूज़ से अवगत करती है जो आपके काम के हो अगर आप गोरखपुर के किसी स्थान के बारे में जानकारी चाहते है तो इस वेबसाइट पर वह सभी न्यूज़ खबर पढने को मिलेगा ~ नदीम गोरखपुरी
सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

यह भी पढ़े

Recent Comments