Homeहिन्दू धर्महनुमान चालीसा पढ़ने के नियम Hanuman Chalisa Rules in Hindi

हनुमान चालीसा पढ़ने के नियम Hanuman Chalisa Rules in Hindi

- Advertisement -

हनुमान चालीसा पढ़ने के नियम Hanuman Chalisa Rules in Hindi: कहा जाता है जो भी भक्त हनुमान चालीसा का पाठ करता है उससे नकारात्मक शक्तिया दूर रहती है बजरंगबली हनुमान भक्त के कष्ट को दूर कर देते है हनुमान जी के बहुत से भक्त हनुमान चालीसा का पाठ रोजाना करते है लेकिन फिर भी भक्त को लाभ नहीं मिलता ऐसे में आपको पता होना चाहिए हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) पढने के नियम एंव तरीका क्या है

- Advertisement -
हनुमान चालीसा पढ़ने के नियम
Hanuman Chalisa Rules in Hindi

श्री हनुमान चालीसा पढ़ने के फायदे

Hanuman Chalisa Padhne ke Fayde in Hindi: हिन्दू धर्म में मान्यता है कि हनुमान चालीसा के पाठ करने से अनेको लाभ या फायदे प्राप्त होते है भगवान श्री राम जी की अगर कथा कही हो रही हो ऐसे में श्री राम जी के भक्त हुनमान किसी न किसी रूप में जरुर मौजूद होते है

हनुमान चालीसा लिरिक्स पीडीऍफ़ इन हिंदी (Hanuman Chalisa In Hindi) पहले ही शेयर किया गया है आज जानेगे हनुमान चालीसा पढने का नियम

Hanuman Chalisa Rules in Hindi

श्री हनुमान चालीसा पढ़ने के नियम: अगर आप हनुमान चालीसा का पाठ नियमित रूप से कर रहे है लेकिन आपको हनुमान चालीसा पढने के फायदे नहीं मिल रहे है ऐसे में आपको हनुमान चालीसा पढने के नियम की जानकारी होना चाहिए

- Advertisement -

हनुमान चालीसा पढ़ने के नियम

Hanuman Chalisa Rules in Hindi: भक्त को चाहिए कि निम्नवत नियम से हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए:-

- Advertisement -
  • हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए मंगलवार का दिन सबसे अधिक शुभ माना जाता है ऐसे में आपको मंगलवार के दिन सुबह जल्दी उठ जाना चाहिए एंव स्नान कर साफ कपडे पहनना चाहिए
  • अब आपको घर में पूजा स्थान के कमरे में जाना चाहिए फिर पूजा स्थान पर हनुमान जी की प्रतिमा या चित्र को स्थापित करना है
  • हनुमान चालीसा का पाठ करने से पहले इस बात का विशेष ध्यान रखे पहले आपको भगवान् गणेश जी की अराधना करनी है
  • अब आपको भगवान राम एंव माता सीता का ध्यान मन ही मन करना चाहिए उसके बाद बजरंगबली हनुमान जी को नमस्कार करे फिर हनुमान चालीसा पाठ का संकल्प ले
  • अब हनुमान जी को पुष्प का चढ़ावा दे साथ ही धुप एंव दीप जला दे इसके बाद कुश के बने आसन पर बैठ जाए अब हनुमान चालीसा का पाठ करे
  • जब आप हनुमान चालीसा का पाठ पूरा कर चुके हों तो उसके बाद भगवान राम का स्मरण और भजन जरूर करें हनुमान चालीसा पाठ के बाद बजरंगबली को चूरमा, लड्डू और अन्य मौसमी फल का भोग लगाया जाता है

हनुमान चालीसा पढने के फायदे

अगर कोई हनुमान भक्त हनुमान चालीसा का पाठ नियमित रूप से करता है ऐसे में भक्त को हनुमान चालीसा पढ़ने के फायदे जरुर मिलते है हनुमान चालीसा पढने के फायदे निम्नवत है:-

  • आर्थिक परेशानी से छुटकारा
  • भय से मुक्ति
  • छात्रो को विशेष लाभ (बुद्घिमान, गुणी और अक्लमंद)
  • मुक्ति के रास्ते खुल जाते है
  • भुत प्रेत से छुटकारा
Gorakhpur Hindi
Gorakhpur Hindihttps://gorakhpurhindi.com
गोरखपुर न्यूज़ इन हिंदी : गोरखपुर, उत्तर प्रदेश, भारत का एक जिला है और इस जिले में पर्यटन स्थल, चिड़िया घर, नौका विहार, रेलवे संग्रहालय, पार्क, मॉल, सिनेमा थियेटर इत्यादि मौजूद है गोरखपुर न्यूज़ इन हिंदी आपको वह सभी न्यूज़ से अवगत करती है जो आपके काम के हो अगर आप गोरखपुर के किसी स्थान के बारे में जानकारी चाहते है तो इस वेबसाइट पर वह सभी न्यूज़ खबर पढने को मिलेगा ~ नदीम गोरखपुरी
सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

यह भी पढ़े

Recent Comments