Homeगोरखपुर न्यूज़प्रधानमंत्री आवास योजना गोरखपुर लिस्ट PM Awas Yojana

प्रधानमंत्री आवास योजना गोरखपुर लिस्ट PM Awas Yojana

- Advertisement -

प्रधानमंत्री आवास योजना गोरखपुर लिस्ट PM Awas Yojana Gorakhpur Uttar Pradesh गोरखपुर आवास योजना गोरखपुर बेलघाट गरीबों को आवास मुख्यमंत्री आवास योजना की नई लिस्ट

- Advertisement -

गोरखपुर के मानबेला क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास का आवंटन किया गया है अगर आप भी गोरखपुर में गोरखपुर विकास प्राधिकरण आवास योजना के तहत आवास चाहते है तो आवेदन प्रकिया को समय से पूरा करना चाहिए गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) के माद्यम से जरूरतमंदों के लिए 600 आवास बनाने जा रहे है जिनके बारें में कहा जा रहा गोरखपुर विकास प्राधिकरण जल्द ही आवास आवंटन के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू करेगी

PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना

देश में ऐसे बहुत से व्यक्ति है जो किराए के मकान पर रहते है ऐसे में भारत सरकार जिनके पास भूखंड नहीं है उनके लिए गोरखपुर के मानबेला क्षेत्र में 1500 आवासों का निर्माण किया जा चूका है

जिसमे से 1425 आवास का आवंटन कर दिया गया है अभी भी लगभग 75 आवास बचे हुए है जो विभिन्न आरक्षण वर्ग को आवंटन किया जाएंगा जो भी लोग प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गोरखपुर में आवास प्राप्त कर चुके है वह लोग इस योजना से बहुत ही खुश है

- Advertisement -

प्रधानमंत्री आवास योजना गोरखपुर

गोरखपुर-महराजगंज मार्ग पर बरगदही से पिपराइच रोड पर भिसवा ग्राम पंचायत के चिउटहा राजस्व गांव में दुबारा से प्रधानमंत्री आवास योजना गोरखपुर के लिए जमीन चिह्नित कर लिया गया है

- Advertisement -

जमीन को जिला प्रशाशन ने जीडीए के सुपुर्द कर दिया है जब भी यहाँ प्रधानमंत्री आवास योजना का आरम्भ होगा उसके बाद 600 लोगो को आवास आवंटित किया जाएगा ऐसा सरकार का लक्ष्य है

अगर आपने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन किया था ऐसे में आप अपना नाम प्रधानमंत्री आवास योजना गोरखपुर लिस्ट में नाम निम्नवत लिस्ट में देखे:-

प्रधानमंत्री आवास योजना गोरखपुर लिस्ट

क्षेत्र लिस्टप्रधानमंत्री आवास योजना गोरखपुर लिस्ट
उरुवापात्रता सूची – विकासखण्ड उरुवा(pdf 922Kb)
सरदार नगरपात्रता सूची – विकासखण्ड सरदारनगर (pdf 6MB)
सजनवापात्रता सूची – विकासखण्ड सहजनवां(pdf 752Kb)
पिपरौलीपात्रता सूची – विकासखण्ड पिपरौली (pdf 7.17MB)
पिपराइचपात्रता सूची – विकासखण्ड पिपराईच(pdf 8.44MB)
पालीपात्रता सूची – विकासखण्ड पाली (pdf 9MB)
खोराबारपात्रता सूची – विकासखण्ड खोराबार (pdf 1.19MB)
खजनीपात्रता सूची – विकासखण्ड खजनी(pdf 732 Kb)
कौड़ीरामपात्रता सूची – विकासखण्ड कौड़ीराम (pdf 9.65MB)
जंगल कौड़ीयापात्रता सूची – विकासखण्ड जंगल कौड़िया(pdf 8MB)
गोलापात्रता सूची – विकासखण्ड गोला(pdf1 Mb)
गगहापात्रता सूची – विकासखण्ड गगहा(pdf 975Kb)
चरगांवापात्रता सूची – विकासखण्ड चरगांवा (pdf 577KB)
कैम्पियरगंजपात्रता सूची – विकासखण्ड कैम्पियरगंज(pdf 1Mb)
ब्रह्मपुरपात्रता सूची – विकासखण्ड ब्रह्मपुर(pdf 3.04MB)
बेलघाटपात्रता सूची – विकासखण्ड बेलघाट(pdf 1.6Mb)
भटहटपात्रता सूची – विकासखण्ड भटहट (pdf 7.37Mb)
बांसगाँवपात्रता सूची – विकासखण्ड बांसगांव(pdf 743Kb)
बढ़हलगंजपात्रता सूची – विकासखण्ड बढ़हलगंज(pdf 726Kb)
Pradhan Mantri Awas Yojana Gorakhpur List

PM Awas Yojana Gorakhpur Uttar Pradesh

PM Awas Yojana Gorakhpur: प्रधानमंत्री आवास योजना गोरखपुर की जानकारी:-

  • प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गोरखपुर के मानबेला में आवास बनाया गया था
  • जिसे बहुत ही कम पैसे में गरीबो को आवास आवंटित कर दिया गया है
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने वाले घर पाकर बहुत खुश है
  • इस योजना का लाभ जो नहीं पा सके है उन्हें अगली बार आवेदन समय से करना चाहिए
  • क्योंकि सरकार 1500 पीएम आवास गोरखपुर के खोराबार क्षेत्र में बनाने की तैयारी कर रही है
  • लेकिन जमीन उपलब्ध न होने की वजह से परियोजना को लंबित कर दिया गया
  • अब सरकार को नए सिरे से जमीन प्राप्त हो गई है जल्दी ही पीएम आवास बनाकर तैयार हो जायेंगे
  • जिनका आवंटन भी जल्दी ही किया जायेगा
  • भारत सरकार या राज्य सरकार समय समय पर योजना या योजनाएं लेकर आती रहती है
  • ऐसे में आपको योजना के बारे में समय समय पर पढना चाहिए क्लिक से सरकारी योजना देखें
प्रधानमंत्री आवास योजना गोरखपुर लिस्ट PM Awas Yojana Gorakhpur
Gorakhpur Hindi
Gorakhpur Hindihttps://gorakhpurhindi.com
गोरखपुर न्यूज़ इन हिंदी : गोरखपुर, उत्तर प्रदेश, भारत का एक जिला है और इस जिले में पर्यटन स्थल, चिड़िया घर, नौका विहार, रेलवे संग्रहालय, पार्क, मॉल, सिनेमा थियेटर इत्यादि मौजूद है गोरखपुर न्यूज़ इन हिंदी आपको वह सभी न्यूज़ से अवगत करती है जो आपके काम के हो अगर आप गोरखपुर के किसी स्थान के बारे में जानकारी चाहते है तो इस वेबसाइट पर वह सभी न्यूज़ खबर पढने को मिलेगा ~ नदीम गोरखपुरी
सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

यह भी पढ़े

Recent Comments