दुर्गा पूजा सामग्री लिस्ट इन हिंदी Durga Puja Samagri List 2023: हिन्दू धर्म के अनुसार दुर्गा पूजा पर विशेष रूप से माँ दुर्गा की पूजा होती है बड़े बड़े पंडाल लगाये जाते है जहा पर भक्त जाकर बड़ी श्रद्धा से मां दुर्गा की पूजा अर्चना करते है ऐसे में आइये जाने मां दुर्गा पूजा के लिए सामग्री लिस्ट इन हिंदी
दुर्गा पूजा सामग्री लिस्ट
Durga Puja Samagri List 2023: दुर्गा पूजा पर मां दुर्गा की पूजा के लिए जो सामग्री चाहिए वह आप अमेजन से आसानी से खरीद सकते है आइये जाने दुर्गा पूजा सामग्री लिस्ट इन हिंदी
- दुर्गा पूजन के लिए श्री दुर्गा मां की सुंदर प्रतिमा/चित्र चाहिए एंव सामग्री लिस्ट पढ़े-
- सिंदूर/केसर/कपूर/धूप/वस्त्र/दर्पण
- कंघी/कंगन-चूड़ी/सुगंधित तेल/बंदनवार आम के पत्तों का
- पुष्प/दूर्वा/मेंहदी/बिंदी/सुपारी साबुत
- हल्दी की गांठ और पिसी हुई हल्दी
- पटरा/आसन/चौकी/रोली/मौली/पुष्पहार
- बेलपत्र/कमलगट्टा/दीपक/दीपबत्ती
- नैवेद्य/मधु/शक्कर/पंचमेवा/जायफल
- जावित्री/नारियल/आसन/रेत/मिट्टी
- पान/लौंग/इलायची/कलश मिट्टी या पीतल का
- हवन सामग्री/पूजन के लिए थाली/श्वेत वस्त्र, दूध
- दही/ऋतुफल/सरसों सफेद और पीली
- गंगाजल और नवग्रह पूजन के लिए सभी रंग के फूल भी अवश्य रखें।
Durga Puja: कब और क्यों मनाया जाता है
Durga Puja Kyu Manaya Jata hai in Hindi: हिंदू पंचांग के अनुसार, आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के साथ शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो जाती है। यह नवरात्रि पितृ पक्ष के समापन के बाद शुरू होते हैं शारदीय नवरात्रि के षष्ठी तिथि से मुख्य दुर्गा उत्सव मनाया जाता है
- पंडालों में मां दुर्गा, सरस्वती, लक्ष्मी, कार्तिकेय, भगवान गणेश और महिषासुर की प्रतिमाओं को स्थापित किया जाता है
- दुर्गा उत्सव पर षष्ठी के दिन घर की महिलाएं व्रत रखती हैं
- सप्तमी के दिन से देवी पंडालों की रौनक खूब होती है मां दुर्गा को भोग लगाया जाता है जिसमें खिचड़ी, पापड़, सब्जियां, बैंगन भाजा और रसगुल्ला मुख्य हैं
- अष्टमी के दिन भी देवी मां पूजा अर्चना की जाती है साथ दुर्गा मां को कई तरह के पकवान चढ़ाए जाते हैं
- शारदीय नवरात्रि की नवमी की रात दुर्गा मां की आखिरी रात कहा जाता है
- दशमी यानी दशहरे के दिन सुबह सिंदूर खेला के बाद दुर्गा मां का विसर्जन कर विदाई दी जाती है
➡️दशहरा मेला का विडिओ देखे क्लिक से