Digishakti Yojana 2022 उत्तरप्रदेश डिजी शक्ति पोर्टल रजिस्ट्रेशन कैसे करे: आज की योजना Digishakti Yojana की जानकारी के बारे में है ऐसे बहुत से व्यक्ति है जो Digishakti Yojana Registration 2022 में कैसे करे के बारे जानना चाहते है ऐसे में हम आपको डिजिशक्ति योजना के बारे में आपको सभी जानकारी दे रहे है

- डीजीशक्ति योजना क्या है Digishakti Yojana in Hindi
- डीजीशक्ति पोर्टल उत्तर प्रदेश Digishakt Portal 2022
- Digishakti Scheme Details in Hindi 2022
- डीजीशक्ति योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज Digishakti Document
- डीजी शक्ति पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे Digishakti Yojana online Registration
- डीजीशक्ति पोर्टल लॉग इन कैसे करे Digishakti login Student
- डीजी शक्ति पोर्टल स्टुडेंट कार्नर क्या है Digishakti Yojana
- डीजी शक्ति पोर्टल स्टुडेंट कार्नर क्या है
- संबंधित सवाल (FAQs)
डीजीशक्ति योजना क्या है Digishakti Yojana in Hindi
उत्तर प्रदेश सरकार ने डीजीशक्ति योजना आरम्भ किया है इस योजना के माद्यम से सरकार युवाओं को टेबलेट और स्मार्ट फ़ोन देने का वादा किया है सरकार ने इस योजना के माद्यम से युवाओं को मजबूत डिजिटल दुनिया में बनाने के लिए इस योजना की शुरुवात की है
कोरोना आने के कारण सभी क्लासेस ऑनलाइन होने लगे थे ऐसे में बहुत से स्टूडेंट जिनके पास लैपटॉप मोबाईल और टेबलेट नहीं था वह ऑनलाइन क्लासेस नहीं कर पा रहे थे ऐसे में यह डीजीशक्ति योजना बहुत उपयोगी साबित होगा
अब आपको पता है डीजीशक्ति योजना उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा शुरू की गई एक योजना है और इस योजना के अंतर्गत युवाओं को टेबलेट, स्मार्टफ़ोन, मोबाइल इत्यादि वितरण किया जाएगा
डीजीशक्ति पोर्टल उत्तर प्रदेश Digishakt Portal 2022
डिजिशक्ति पोर्टल उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा शुरू किया गया एक पोर्टल है डिजिशक्ति योजना का लाभ आपको इसी पोर्टल के माद्यम से मिलेगा क्योकि इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना होता है जो डिजिशक्ति पोर्टल पर आकर कर सकते है रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगा और रजिस्ट्रेशन किसी यूनिवर्सिटी के कार्यकर्ता के माद्यम से किया जाएगा मतलब यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे छात्रों का डाटा यूनिवर्सिटी के माद्यम से ही फीड किया जाएगा
अगर इस योजना का रजिस्ट्रेशन ऑफलाइन किया जाता तो बहुत समय लगता और साथ में कागज़ का इस्तेमाल भी बहुत ज्यादा होता है इसलिए सरकार इस प्रोसेस को ऑनलाइन किया है समय और कागज़ दोनों की बचत इस तरह किया जा सकता है
डीजीशक्ति पोर्टल पर आथोराइज्ड लोग ही लॉग इन कर सकते है लॉग इन करने के लिए सभी यूनिवर्सिटी एंव संस्था को स्पेशल लॉग इन आईडी एंव पासवर्ड विभाग द्वारा प्रदान कर दिया जाएगा उसके बाद आपके कॉलेज के कार्यकर्ता आपके डाटा को ऑनलाइन फीड कर सकते है
अगर आपके संस्था कॉलेज के द्वारा इस योजना में रजिस्ट्रेशन आपका करते है तो आपको स्मार्ट फ़ोन एंव टेबलेट प्राप्त हो सकता है इसलिए अगर आपका रजिस्ट्रेशन अगर नहीं हुआ हो तो अपने कॉलेज से बात करे और रजिस्ट्रेशन जरुर करे
Digishakti Scheme Details in Hindi 2022
योजना का नाम | डीजीशक्ति योजना उत्तर प्रदेश |
योजना आरम्भ | 2022 |
योजना का लाभ | उत्तर प्रदेश के नागरिक |
योजना का उद्देश्य | फ्री टेबलेट एंव स्मार्टफोन वितरण |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
मुख्यमंत्री | बाबा योगी आदित्य नाथ |
अन्य | प्रधानमंत्री आवास योजना |
डीजीशक्ति योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज Digishakti Document
अगर आप डिजीशक्ति योजना के द्वारा स्मार्टफोन मोबाईल एंव टेबलेट का लाभ लेना चाहते है तो आपके निम्नवत दस्तावेज Digishakti Document होना चाहिए
- आधार कार्ड
- उत्तर प्रदेश निवास प्रमाणपत्र
- आयु प्रमाणपत्र
- मोबाईल नंबर
- आय प्रमाणपत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मार्कशीट
- बैंक पासबुक
- इमेल आईडी इत्यादि
डीजी शक्ति पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे Digishakti Yojana online Registration
अगर आपको नहीं पता है डीजीशक्ति पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन digishakti online registration कैसे करना है तो आप निम्नवत चरण को लागू करे
- सबसे पहले डीजीशक्ति पोर्टल के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए क्लिक से
- डीजीशक्ति वेबसाइट के होम पेज पर पंजीकरण का आप्शन दिखाया जाएगा क्लिक करे
- अब आपके सामने पंजीकरण करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा
- अब आप डीजीशक्ति एप्लीकेशन फॉर्म में सभी जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी इत्यादि सही सही भरना है
- अब आपसे जो डॉक्यूमेंट संलगन करने के लिए कहा जाए उसे अपलोड करे
- सभी चरण पूरा करने के बाद सबमिट आप्शन पर क्लिक करे और सबमिट कर दे
- अब आपको लॉग इन क्रैडेंशियल्स विकल्प पर क्लिक करना है
- अब आप स्टूडेंट डाटा विकल्प पर क्लिक करे अब आपके सामने एक न्यू पेज खुलेगा
- अब आप छात्र के बारे में सभी जानकारी सही सही भरे
- सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करे इस तरह से आप छात्र पंजीकरण आसानी से कर सकते है
डीजीशक्ति पोर्टल लॉग इन कैसे करे Digishakti login Student
डीजीशक्ति पोर्टल लॉग इन करने के कुछ विकल्प दिए गए जिन्हें आप निम्नवत स्टेप को फॉलो करके लॉग इन कर सकते है
- डीजीशक्ति पोर्टल लॉग इन करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये
- अब आपके सामने डीजीशक्ति वेबसाइट के होम पेज पर लॉग इन का आप्शन दिखाया जा रहा होगा क्लिक करे
- अब आपको sign in एंड User Type लिखा हुआ दिखाया जा रहा होगा तो यूजर टाइप पर क्लिक करेंगे तो आपको निम्न आप्शन दिखाया जाएगा : ACS IID, UPDESCO/Inspection Team, Department, District Administration, University/Board/Society/Council, College/Institute/University Campus/Training Centre/District Industrial Commissioner, Supplier
- अब आपको उपरोक्त आप्शन में से किसी एक का अपने मिलते जुलते प्रोफाइल के आप्शन पर क्लिक कर देना है
- अब आप यूजर आईडी एंव पासवर्ड एंव कैप्चा भरे और साइन इन पर क्लिक करे
डीजी शक्ति पोर्टल स्टुडेंट कार्नर क्या है Digishakti Yojana
ऐसे बहुत से छात्र जो इस टेबलेट एंव मोबाईल योजना का लाभ लेना चाहते है और इसके लिए कॉलेज के माद्यम से रजिस्ट्रेशन करना चाहते है और उन्हें नहीं पता होता है Digishakti Yojana में स्टूडेंट का रजिस्ट्रेशन हुआ या नहीं ऐसे में Digishakti Student कार्नर के माद्यम से स्टूडेंट पंजीकरण की स्थिति आसानी से इस माद्यम से चेक कर सकते है
डीजी शक्ति पोर्टल स्टुडेंट कार्नर क्या है
- डीजीशक्ति स्टूडेंट कार्नर पर जाने के लिए आप लिंक पर क्लिक करे
- अब आपके सामने डीजी शक्ति पोर्टल स्टुडेंट कार्नर का मुख्य पेज खुल कर आ जाएगा
- अब आपको राईट साइड में तीन लाइन दिखाया जा रहा होगा तो क्लिक करे
- अब आपके सामने डीजीशक्ति स्टूडेंट कार्नर आ जाएगा
संबंधित सवाल (FAQs)
डीजीशक्ति योजना उत्तर प्रदेश सरकार की एक योजना है इस योजना के माद्यम से सरकार स्टूडेंट को मोबाईल स्मार्ट फ़ोन एंव टेबलेट वितरण करेगी
डीजीशक्ति योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करना काफी आसन है कुछ चरण को पूरा करके बहुत ही आसानी से रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है अधिक जानकारी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पढ़े