Homeगोरखपुर न्यूज़CHAT GPT क्या है चैट जीपीटी कैसे यूज़ करें - CHAT GPT...

CHAT GPT क्या है चैट जीपीटी कैसे यूज़ करें – CHAT GPT 4 NEW

- Advertisement -

CHAT GPT क्या है – CHAT GPT 4 NEW CHAT GPT SE PASIE KAISE KAMAYE CHAT GPT COURSE IN HINDI चैट जीपीटी क्या है चैट जीपीटी कैसे यूज़ करें ? जानकारी

- Advertisement -

हर इन्टरनेट यूजर CHAT जीपीटी के बारें में जानकारी प्राप्त करना चाहते है क्योंकि इन्टरनेट की दुनिया में CHAT जीपीटी बहुत ही FAST और GOOD RESULT के लिए जाना जाता है

यह एक AI यानी आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस है जिसे चैट जीपीटी के नाम से जाना जाता है आज के समय में बहुत ही लोकप्रिय AI है

आपके सवाल के जवाब कुछ सेकण्ड देने में की क्षमता रखने वाले इस AI के बारें में अगर आपको नहीं पता है ऐसे में इस लेख को पूरा पढ़े

- Advertisement -

CHAT GPT क्या है

चैट जीपीटी क्या है 2023 Chat GPT Kya hai in Hindi : चैट जीपीटी दो शब्दों से मिलकर बना है चैट+जीपीटी जिसमे CHAT का मतलब बातचीत और GPT जबकि का पूरा नाम जनरेटिव प्रेट्रेंड ट्रांसफार्मर होता है जनरेटिव प्रेट्रेंड ट्रांसफार्मर एक प्रकार की अत्याधुनिक मशीन लर्निंग सॉफ्टवेयर है

- Advertisement -

जिस तरह से गूगल सर्च इंजन में कुछ सर्च करते है तो आपके सामने बहुत से वेबसाइट के रिजल्ट दिखाए जाते है जबकि चैट GPT में ऐसा नहीं है

CHAT जीपीटी में केवल अपने QUS को TYPE करना होता है उसके बाद ENTER PRESS करते ही आपके सवाल का जवाब CHAT जीपीटी देना शुरू कर देता है

  • आपके सवाल जैसे भी हो
  • लेकिन उसके जवाब कुछ ही सेकण्ड में आपके सामने दिखाया जाता है
  • यह AI आज के समय में बहुत ही उपयोगी है
  • इसलिए CHAT GPT के यूजर बहुत तेजी से बढ़ रहे है
  • इस AI का सबसे अधिक फायदा ब्लॉगर, यूट्यूबर, या फिर कंटेंट राइटर द्वारा लिया जा रहा है

ChatGPT चैट जीपीटी के बारें में जानकारी

ChatGPT एक AI है जिसका इस्तेमाल कोई भी इन्टरनेट यूजर कर सकते है एंड्राइड यूजर एप डाउनलोड करके और WINDOW यूजर CHAT.OPENAI.COM पर जाकर कर सकते है

  1. चैट जीपीटी क्या है पूरी जानकारी

चैट जीपीटी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बॉट है जिसका फुल फॉर्म चैट जेनरेटिव प्रिंटेड ट्रांसफार्मर होता है इसका इस्तेमाल करने के लिए इन्टरनेट की जरुरत होती है –

  1. DOWNLOAD – चैट जीपीटी कैसे डाउनलोड करें
  • ChatGPT को मोबाईल में डाउनलोड इस तरह करें
  • गूगल प्ले स्टोर में चैट जीपीटी टाइप करें
  • इसके बाद बहुत से ChatGPT APP दिखाए जायेंगे
  • इंस्टाल/डाउनलोड विकल्प पर क्लिक करें
  • इंस्टाल होने बाद ऐप को खोले इसके बाद ChatGPT इस्तेमाल करें
  1. चैट जीपीटी काम कैसे करता है?

जिस तरह से गूगल में अपने सवाल के जावब के लिए खोज करते है उसी तरह से ChatGPT पर भी सवाल किया जा सकता है मतलब ChatGPT पर आपके अपने सवाल को टाइप करना है फिर जिस तरह गूगल में खोज के लिए ENTER PRESS करते है ठीक यहाँ पर भी ENTER PRESS करें

इसके बाद जो भी आपने सवाल किया होगा उसका जवाब ChatGPT TYPE करना शुरू कर देगा जैसा नाम है ChatGPT वैसा काम भी है – हर सवाल का जवाब TEXT में ChatGPT पर प्राप्त किया जा सकता है

CHAT GPT 4 क्या है इन हिंदी

CHAT GPT 4 KYA HAI : जिस तरह से एंड्राइड एप्लीकेशन में अपडेट समय समय पर आते है उसी तरह से CHATGPT 4 एक अपडेट वर्जन है चैट जीपीटी पुराना वर्जन है जब कि GPT 4 अपडेट वर्जन

  • नए वर्जन में बहुत से एक्स्ट्रा फीचर ADD हुए है
  • OLD VERSION के मुकाबले NEW VERSION बहुत ही तेज काम करता है
  • न्यू चैट जीपीटी मल्टी लैंगुएज समझता है।
  • जैसे – हिंदी, अंग्रेजी इत्यादि को मिलाकर 26 भाषाओं में सवालों के जवाब इस वर्जन में मिलेगा
  • चैट जीपीटी 4 का इस्तेमाल वही कर सकते हैं जो चैटजीपीटी प्लस के सब्सक्राइबर हैं।
  1. चैट जीपीटी कैसे यूज़ करें

अगर चैट जीपीटी का यूज पहली बार करना चाहते है ऐसे में आपको निम्न स्टेप को फोलो करना चाहिए

  • चैट जीपीटी का यूज़ इस तरह करें करें
  • सबसे पहले CHAT.OPENAI.COM पर विजिट करें
  • इसके बाद लॉग इन विकल्प पर करें
  • अब आपके सामने दो विकल्प अकाउंट बनाने के लिए दिखाए जायेंगे
  • ऐसे में कंटिन्यू टू गूगल पर क्लिक करके लॉग इन करें
  • लॉग इन होने के बाद आपके सामने चैट जीपीटी डैशबोर्ड खुलेगा
  • अब आपको एक सर्च बॉक्स दिखेगा
  • अपने सवाल सर्च बॉक्स में लिखे और इंटर दबाए
  • अब आपके सवाल का जवाब CHAT GPT पर मिलना शुरू हो जायेगा
  • इस तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है
  1. CHAT GPT से पैसे कैसे कमायें
  • हर कोई इस सवाल का जवाब जानना चाहता होगा
  • लेकिन CHATGPT से पैसा नहीं कमाया जा सकता है
  • लेकिन इसका इस्तेमाल करके पैसा अन्य प्लेटफोर्म से कमाया जा सकता है
  • इसके बारें में यूट्यूब पर आपको अधिक जानकारी प्राप्त हो सकती है

Gorakhpur Hindi
Gorakhpur Hindihttps://gorakhpurhindi.com
गोरखपुर न्यूज़ इन हिंदी : गोरखपुर, उत्तर प्रदेश, भारत का एक जिला है और इस जिले में पर्यटन स्थल, चिड़िया घर, नौका विहार, रेलवे संग्रहालय, पार्क, मॉल, सिनेमा थियेटर इत्यादि मौजूद है गोरखपुर न्यूज़ इन हिंदी आपको वह सभी न्यूज़ से अवगत करती है जो आपके काम के हो अगर आप गोरखपुर के किसी स्थान के बारे में जानकारी चाहते है तो इस वेबसाइट पर वह सभी न्यूज़ खबर पढने को मिलेगा ~ नदीम गोरखपुरी
सम्बंधित लेख
- Advertisment -

यह भी पढ़े

Recent Comments