Homeइस्लामचारो कुल हिंदी में अरबी में Charo Qul Hindi Me Likhe Hue

चारो कुल हिंदी में अरबी में Charo Qul Hindi Me Likhe Hue

- Advertisement -

चारो कुल हिंदी में अरबी में Charo Qul Hindi Me Likhe Hue: नमाज पढ़ने के लिए सूरह दुआ याद होना बहुत ही जरुरी है ऐसे में चारो कुल हिंदी में अरबी में शेयर किया जा रहा है 4 कुल सूरह अगर किसी को भूल जाता है या फिर 4 कुल सूरह याद नहीं है ऐसे में यह लेख उनके लिए बहुत उपयोगी होगा आइये पढ़े 4 कुल हिंदी में अरबी में

- Advertisement -

यह पढ़े:

चारो कुल हिंदी में Charo Qul Hindi Me

नाजरीन चारो कुल की सूरह से पहले 4 कुल के नाम पहले जानते है उसके बाद चारो कुल को पढ़ा जाएगा चारो कुल हिंदी में निम्नवत है

  1. ⇢➤ सूरह काफिरून – कुल या अय्यूहल काफिरूनला
  2. ⇢➤ सूरह इखलास – कुल हुवल लाहू अहद
  3. ➜⇢➤ सूरह फलक – कुल आ ऊजू बि रब्बिल फलक
  4. ⇢➤ सूरह नास – कुल आउज़ू बी रब्बिन्नास

नाजरीन चारो कुल के नाम सूरह काफिरून, सूरह इखलास, सूरह फलक, सूरह नास है अब आइये जाने 4 कुल हिंदी में अरबी में

चारो कुल हिंदी में लिखे हुए

  1. ⇢➤ सूरह काफिरून हिंदी में – कुल या अय्यूहल काफिरूनला आ- बुदू मा ता’बुदूनवला अंतुम आ बि दूना मा आबुदवला अना आबिदुम मा आ बद्दतुमवला अंतुम आ बि दूना मा आबुदलकुम दीनुकुम वलिया दीन
  2. ⇢➤ सूरह इखलास हिंदी में – कुल हुवल लाहू अहदअल्लाहुस समदलम यलिद वलम यूलदवलम यकूल लहू कुफुवन अहद
  3. ➜⇢➤ सूरह फलक हिंदी में – कुल आ ऊजू बि रब्बिल फलक मिन शर्री मा खलक़ वमिन शर्री गासिकिन इजा वकब वमिन शर्रीन नाफ्फासाती फिल उकद वमिन शर्री हसिदिन इज़ा हसद
  4. ➜⇢➤ सूरह नास हिंदी में – कुल आउज़ू बी रब्बिन्नास मलिकिन- नास इलाहिन- नास-मिन शर्रिल वसवासिल खन्नास अल- लजी युवास्विसू फी सुदुरिन्नास मीनल जिन्नती वन्नास

4 कुल तर्जुमा इन हिंदी ⇢➤ 4 Qul Tarjuma in Hindi

सूरह नास अरबी में
قُلْ أَعُوذُ بِرَبِّ ٱلنَّاسِمَلِكِ ٱلنَّاسِإِلَٰهِ ٱلنَّاسِمِن شَرِّ ٱلْوَسْوَاسِ ٱلْخَنَّاسِٱلَّذِى يُوَسْوِسُ فِى صُدُورِ ٱلنَّاسِمِنَ ٱلْجِنَّةِ وَٱلنَّاسِ

सूरह नास अरबी में

सूरह नास का तर्जुमा
आप कह दीजिए की मैं लोगों के पालनहार की पनाह में आता हूं
लोगों के मालिक की और लोगों के माबूद की पनाह में वस्वसा डालने वाले
और पीछे हट जाने वाले के शर सेजो लोगों के दिलो में वस्वसा डालता है
चाहे वो इंसानों में से हो या जिन्नातों में से

सूरह नास का तर्जुमा

सूरह फलक अरबी में
قُلْ أَعُوذُ بِرَبِّ ٱلْفَلَقِمِن شَرِّ مَا خَلَقَوَمِن شَرِّ غَاسِقٍ إِذَا وَقَبَوَمِن شَرِّ ٱلنَّفَّٰثَٰتِ فِى ٱلْعُقَدِوَمِن شَرِّ حَاسِدٍ إِذَا حَسَدَ

सूरह फलक अरबी में

सूरह फलक का तर्जुमा
कह दो ऐ बंदों की मैं सुबह को पैदा करने वाले परवरदिगार की कसम खाता हूँ।
तमाम किस्म के मखलूखों के शर से।
और अंधेरे की बुराई से जब वह सुलझ जाए। और
गांठों में धौंकनी की बुराई से।
और जलने वाले की बुराई से जब वह जलन करे।

सूरह फलक का तर्जुमा

सूरह काफिरून अरबी में
قُلْ يَٰٓأَيُّهَا ٱلْكَٰفِرُونَلَآ أَعْبُدُ مَا تَعْبُدُونَ وَلَآ أَنتُمْ عَٰبِدُونَ مَآ أَعْبُدُوَلَآ أَنَا۠ عَابِدٌ مَّا عَبَدتُّمْوَلَآ أَنتُمْ عَٰبِدُونَ مَآ أَعْبُدُلَكُمْ دِينُكُمْ وَلِىَ دِينِ

सूरह काफिरून अरबी में

सूरह काफिरून का तर्जुमा
कह दो, “ऐ काफिरों मैं उसकी इबादत नहीं करता
जिसकी तुम इबादत किया करते हो।
ना ही तुम इबादत करते हो उसे जिस्की मैं इबादत करता हूं।
और ना मैं इबादत करूंगा उसकी जिसकी तुम इबादत करते हो और
ना तुम उसकी इबादत करने वाले हो जिसकी मैं इबादत कर रहा हूं।
तुम्हारे लिए तुम्हारा दीन है,और मेरे लिए मेरा दीन है।

सूरह काफिरून का तर्जुमा

सूरह इखलास अरबी में
قُلْ هُوَ ٱللَّهُ أَحَدٌٱللَّهُ ٱلصَّمَدُلَمْ يَلِدْ وَلَمْ يُولَدْوَلَمْ يَكُن لَّهُۥ كُفُوًا أَحَدٌۢ
सूरह इखलास का तर्जुमा
आप कह दीजिये कि अल्लाह एक हैअल्लाह बेनियाज़ है
वो न किसी का बाप है न किसी का बेटा और न कोई उसके बराबर है

सूरह इखलास अरबी में

चारो कुल हिंदी में अरबी में पीडीएफ

  • चारो कुल हिंदी में आपने पढ़ा लेकिन पीडीऍफ़ चाहिए
  • अगर आपको 4 कुल का हिंदी में अरबी में पीडीऍफ़ डाउनलोड करना है
  • ऐसे में आप थोडा इन्तेजार करें जल्दी ही पीडीऍफ़ एक बेहतरीन प्रारूप में शेयर किया जायेगा
  • 4 कुल हिंदी में पीडीएफ डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड किया जा सकता है
Gorakhpur Hindi
Gorakhpur Hindihttps://gorakhpurhindi.com
गोरखपुर न्यूज़ इन हिंदी : गोरखपुर, उत्तर प्रदेश, भारत का एक जिला है और इस जिले में पर्यटन स्थल, चिड़िया घर, नौका विहार, रेलवे संग्रहालय, पार्क, मॉल, सिनेमा थियेटर इत्यादि मौजूद है गोरखपुर न्यूज़ इन हिंदी आपको वह सभी न्यूज़ से अवगत करती है जो आपके काम के हो अगर आप गोरखपुर के किसी स्थान के बारे में जानकारी चाहते है तो इस वेबसाइट पर वह सभी न्यूज़ खबर पढने को मिलेगा ~ नदीम गोरखपुरी
सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

यह भी पढ़े

Recent Comments