अलविदा जुमा मुबारक शायरी Alvida Jumma Mubarak Shayari: रमाजन मुबारक का महीना जब अपने आखिरी अशरे पर होता है इस अशरे में आने वाले जुमा को अलविदा जुम्मा के नाम से जाना जाता है अलविदा जुम्मा इस्लाम मान्यता के अनुसार बहुत ख़ास होता है
अलविदा जुम्मे को पहली ईद के नाम से भी जाना जाता है बड़ी ईद से पहले अलविदा जुम्मा के दिन ही लोग एक दुसरे को कुछ इस तरह से “जुम्मा मुबारक हो दुआ में याद रखना” इत्यादि स्टेटस से बधाई देना शुरू करे देते है ऐसे में हम भी आपके लिए जुम्मा अलविदा मुबारक फोटो अलविदा शायरी इन उर्दू इत्यादि लेकर हाजिर है
अलविदा जुमा मुबारक शायरी
Shayari In Hindi:अलविदा जुम्मा मुबारक शायरी, फोटो, इमेज, स्टेटस, विडिओ, दुआ, नात, जुम्मा मुबारक शायरी, अलविदा शायरी इन हिंदी
- हम चाँद पर कदम रखने वाले को क्यों माने
- हम तो उनकी उम्मत में से है जिन्होंने जमीन पर रहकर
चाँद के 2 टुकड़े करे ~ अलविदा जुम्मा मुबारक
अलविदा जुमा मुबारक
- पूरा जीवन बीत जाएँ ख़ुदा की बंदगी में
- पाँचों वक्त का नमाज अदा करू जिंदगी में ~ अलविदा जुम्मा मुबारक 2023
- “काश उनको भी याद आऊ मैं जुम्मा की दुआओं में
- जो अक्सर मुझसे कहते है दुआओं में याद रखना ~ जुम्मा मुबारक दोस्तों
- प्यारे नबीﷺ ने फरमाया
- बेटियां घर का नूर होती हैं
- उन्हें कभी दुख मत दो ~ जुम्मा मुबारक…❤️
- السلام علیکم ورحمتہ اللہ وبرکات😊🌹
- जो अल्लाह के मोहताज होते हैं
- अल्लाह उन्हें किसी गैर का मोहताज नहीं करता। ~ Alvida Jumma Mubarak
Alvida Jumma Mubarak Shayari
- तेरे दु:ख तेरे ही रहेंगे, फिर चाहे तूँ इसको सुना या उसको सुना
- सुन — सर पर आ पड़ी तो क्या हुआ, सर पर #खुदा☝ तो है
- मुश्किल आ पड़ी तो क्या हुआ मुश्किल-कुशा तो है
- ❤ #जुम्मा_मुबारक सभी को🌹🌹~जुम्मा मुबारक डीपी
- प्यारे नबीﷺ ने फरमाया
- बेमकसद और फिजूल काम छोड़ देना
- आदमी के इस्लाम की खूबियों में से है..!! ~ Alvida Jumma Mubarak
- खुदा की रहमत सभी पर बरसे
- दो वक्त की रोटी के लिए कोई न तरसे..। ~ जुम्मामुबारक❤️
- दुआ में वो ताकत हैं
- जो आपके ख्वाबों को हकीकत में बदल देती है ~ जुम्मा मुबारक 🤲🤲🤲
- السلام علیکم و رحمتہ اللہ وبرکاتہ
- 😊 यकीन करो हमारा रब उन दरवाजों को भी खोल देता है
- जहां उम्मीदें दम तोड़ देती हैं!!! ~ जुम्मा मुबारक ♥️♥️🌹🌹
- न हो तन्हा रोज़े महशर
- साथ हो शब्बीरो शब्बर
- हाथ में हो दामन अली का
- सर पे हो ज़हरा की चादर
- या नबी सलाम अलैका या रसूल सलाम अलैका
- या हबीब सलाम अलैका, सलवातुल्ला अलैका।
- जुम्मा मुबारक❣️😊 दुआओं में याद रखना🤲 ~ Alvida Jumma Mubarak
- रमजान मुबारकबाद देना बस अफ़ज़ल नहीं
- रमजान में इबादत करने से दुनिया और आखिरत
- दोनों मुबारक बन जाते हैं! ~ जुम्मा मुबारक
- سلام علیکم ورحمتہ اللہ وبرکات😊🌹
- तुम बस नेकियां करते चलना..!
- कोई तुम्हारे हक में भी दुआएं करेगा..!! ~ जुम्मा मुबारक
- किसी को राज़ी ही करना है …!!
- तो वक़्त पे #अल्लाह को ही कर लो
- मैंने जनाजो पे भी देखा है लोग कभी राज़ी नहीं होते हैं…! ( नफ़ीस ) ~ जुमा मुबारक स्टेटस फोटो