अलविदा जुम्मा की फ़ज़ीलत Alvida Jumma Ki Fazilat IN Hindi: रमजान का पवित्र महीने को नेकिया कमाने का महीना भी कहा जाता है हदीस के मुताबिक़ इस महीने में एक नेक काम का बदल सत्तर गुना मिलता है ऐसे में रमजान महीने के अलविदा जुम्मा की फ़ज़ीलत क्या है आगे जाने
अलविदा जुम्मा क्या होता है
Alvida Jumma Kya Hota Hai – रमजान के पवित्र महीने में मुसलमान भाई और बहन पुरे 30 दिन रमजान का रोजा रखते है इस 30 दिन में लगभग चार हफ्ते होते है और इन चार हफ़्तों में जो रमजान के महीने आखिरी जुम्मा यानी शुक्रवार आता है उसे ही अलविदा जुम्मा के नाम से जाना जाता है इस जुम्मा को पहली ईद के नाम से भी पुकारा जाता है
अलविदा जुम्मा की नमाज का तरीका
alvida jumma ki namaz ka tarika: ऐसे बहुत से लोग सोचते है अलविदा जुम्मा के दिन नमाज कुछ अलग पढ़ते है लेकिन ऐसा नहीं है जिस तरह से सामान्य दिन में नमाज पढ़ी जाती है ठीक वही अलविदा जुम्मा की नमाज का तरीका है अगर आपको नमाज पढ़ने का तरीका सीखना है तो हमारे पिछले लेख को जरुर पढ़े
अलविदा जुम्मा की फ़ज़ीलत
- हदीस से जाने अलविदा जुम्मा की फ़ज़ीलत – Alvida Jumma Ki Fazilat –
- नबी अकरम सल्ल ० ने फरमाया –
- जो कोई जुम्मे के दिन सूरह कहफ की तिलावत करता है
- तो अल्लाह रब्बुल इज्जत उसके लिए दो जुमे तक नूर रोशन कर देगा और
- दज्जाल के फ़ितनों से महफूज रहेगा
- अल्लाह तआला ने इसी दिन आदम अलैहि. को पैदा किया।
- इसी दिन उन्हें जमीन की तरफ उतारा।
- इसी दिन उनकी वफात हुई।
- जुम्मा के दिन एक घड़ी ऐसी है कि उसमें बन्दा अल्लाह से जिस चीज का सवाल करता है
- अल्लाह उसे वह पूरा करता है बशर्ते कि वह हराम का सवाल न करें।
- जुम्मा के दिन कयामत कायम भी आएगी और मुकर्रिब फरिश्ते, आसमान, जमीन, हवाएं, पहाड़
- और समन्दर सब के सब जुमे के दिन से डरते है।
- अलविदा जुम्मा खुतबा हिंदी में लिखा पढ़े
~ इब्ने माजा-1084-सही
अलविदा जुम्मा कब है
रमजान का मुबारक महीना चल रहा है ऐसे में आखिरी यानी अलविदा जुम्मा 21 अप्रैल 2023 को आ रहा है
अलविदा जुम्मा की फ़ज़ीलत
इस्लाम में अलविदा जुम्मा का बहुत ही अच्छा मुकाम है जुम्मा के ही दिन बहुत से इस्लामिक तारीख में याद करने वाली चीजे है अलविदा जुम्मा की फ़ज़ीलत की जानकारी के लिए इस लेख को पूरा पढ़े