- Advertisement -
अल्लाह से दुआ कैसे मांगे Allah Se Dua Kaise Mange in Hindi: अल्लाह रब्बुल इज्जत बहुत रहीम करीम है अगर कोई अल्लाह से सच्चे दिल से दुआ मांगता है तो अल्लाह पाक उसकी दुआ कबूल जरुर करता है लेकिन अल्लाह से दुआ मांगने का भी एक ख़ास तरीका है आइये जाने इस्लामिक दुआ
अल्लाह से दुआ कैसे मांगे
allah se dua kaise mange in hindi: अल्लाह रब्बुल इज्जत से दुआ इस तरह मांगे –
- अल्लाह रब्बुल इज्जत से दुआ मांगने का तरीका यूँ है कि –
- बावुजू क़िबला रुख होकर दुआ के लिए खड़े हो जाएँ
- दोनों हाथ अल्लाह के बारगाह में दुआ के लिए उठाये फिर दुआ मांगे
- दुआ मांगने से पहले अल्लाह की हम्द (तारीफ़) करें
- उसके बाद नबी ए करीम (सल्ल.) पर दरूद पढ़े
- इसके बाद खुद के लिए अल्लाह पाक से दुआ मांगे
अल्लाह से दुआ मांगने का तरीका इन हिंदी
ये दुआ बहोत प्यारी हैं इसे सुकून से पढ़े और दिल में आमीन कहें औऱ इसे दूसरों तक पहुँचाए, हों सकता हैं दूसरे लोगोँ की आमीन से अपनी दुआ कुबूल हो जाए – आमीन
- दुआ जिस तरह से आप मांग सकते है वैसे मांगे
- अगर अल्लाह रब्बुल इज्जत से खांस तरीके से दुआ मांगना चाहते है
- ऐसे में इस तरह से दुआ मांगे –
- ए अल्लाह रब्बूल इज्ज़त
- अय सारी क़ायनात के शहंशाह
- अय सारी मखलूक के पालने वाले
- ए मौत का फ़ैसला करने वाले
- अय आसमानों औऱ जमीनों के मालिक
- ए पहाड़ों औऱ समुद्रों के मालिक
- अय इंसानो औऱ जिन्नातो के महमूद
- ए अर्श आजम के मालिक
- अय फरिश्तों के मालिक
- ए इज्जत औऱ ज़िल्लत के मालिक
- अय बीमारों को शीफा देने वाले
- ए बादशाहों के बादशाह
- अय अल्लाह हम तेरे गुनाहगार हैं
- तेरे खताकार बंदे हैं हमारे गुनाहों को माफ़ फर्मा
- हमारे खताओं को माफ़ फर्मा
- अय अल्लाह हम अपने अगले पिछले सकीरा कबीरा सभी गुनाहों, ख़ताओं औऱ नाफरमानियों की माफ़ी मांगते हैं
- ए अल्लाह रब्बूल इज्ज़त हम अपने गुनाहों से तौबा करते हैं हमारी तौबा कुबूल फर्मा
- अय अल्लाह हम गुनाहगार है,बदकार है ,तेरे अहकाम के नाफरमान हैं,ना शुक्रे हैं लेकिन तेरी तौहीद की गवाही देते हैं
- Advertisement -